कोटा में सांड की दहशत, तीन को घायल किया:बुजुर्ग महिला का हुआ ऑपरेशन, अचानक पीछे से करता है हमला
कोटा के डीसीएम क्षेत्र में स्थित प्रेम नगर इलाके में सांड ने सप्ताहभर से दहशत फैला रखी है। सांड के हमलों में अब तक दो से तीन लोग घायल हो चुके हैं, जिनमें महिलाएं और एक बुजुर्ग शामिल हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि सांड अचानक पीछे से हमला कर देता है, जिससे राहगीरों और बाजार आने-जाने वालों में भय का माहौल बना हुआ है। स्थानीय निवासी विनोद बुर्ट ने बताया- गुरुवार को एक महिला नंद कंवरी बाई मेघवाल (70) सब्जी लेने बाजार गई थी, तभी सांड ने पीछे से उस पर हमला कर दिया और उठाकर फेंक दिया। इस हमले में महिला के दाएं हाथ में फ्रैक्चर हो गया और शरीर पर कई जगह चोटें आईं। घायल महिला को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां शुक्रवार को उसका ऑपरेशन किया गया। इसके पहले रविवार को एक अन्य महिला पर भी सांड ने हमला कर दिया। सांड ने महिला के चेहरे पर सींग मार दी, जिससे उसके मुंह पर गंभीर चोट आई और चार से पांच टांके लगाने पड़े। गनीमत रही कि महिला की आंख बच गई। वहीं, सड़क किनारे अलाव ताप रहे एक बुजुर्ग बाबूलाल बैरवा पर भी सांड ने हमला कर दिया। इस घटना के समय मौके पर मौजूद विनोद बुर्ट ने बुजुर्ग को बचाया, जिससे उन्हें ज्यादा चोट नहीं आई। उन्होंने बताया- स्थानीय लोगों के साथ इस संबंध में नगर निगम में शिकायत देने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। प्रेम नगर इलाके में बड़ी संख्या में आवारा मवेशी घूम रहे हैं, जिससे किसी बड़े हादसे की आशंका बनी हुई है। क्षेत्रवासियों ने नगर निगम से मांग की है कि सांड सहित सभी आवारा मवेशियों को रेस्क्यू कर गौशाला में भेजा जाए, ताकि आमजन को राहत मिल सके।
कोटा शहर के डीसीएम क्षेत्र स्थित प्रेम नगर इलाके में एक सांड ने पिछले एक सप्ताह से दहशत फैला रखी है। सांड के हमलों में अब तक दो से तीन लोग घायल हो चुके हैं, जिनमें महिलाएं और एक बुजुर्ग शामिल हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि सांड अचानक पीछे से हमला कर देता है, जिससे राहगीरों और बाजार आने-जाने वालों में भय का माहौल बना हुआ है। स्थानीय निवासी विनोद बुर्ट ने बताया कि गुरुवार को एक महिला नंद कँवरी बाई मेघवाल (70) सब्जी लेने बाजार गई थी, तभी सांड ने पीछे से उस पर हमला कर दिया और उठाकर फेंक दिया। इस हमले में महिला के दाएं हाथ में फ्रैक्चर हो गया और शरीर पर कई जगह चोटें आईं। घायल महिला को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां शुक्रवार को उसका ऑपरेशन किया गया। इसके पहले रविवार को एक अन्य महिला पर भी सांड ने हमला कर दिया। सांड ने महिला के चेहरे पर सींग मार दी, जिससे उसके मुंह पर गंभीर चोट आई और चार से पांच टांके लगाने पड़े। गनीमत रही कि महिला की आंख बच गई। वहीं सड़क किनारे अलाव ताप रहे एक बुजुर्ग बाबूलाल बैरवा पर भी सांड ने हमला कर दिया। इस घटना के समय मौके पर मौजूद विनोद बुर्ट ने बुजुर्ग को बचाया, जिससे उन्हें ज्यादा चोट नहीं आई। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों के साथ इस संबंध में नगर निगम में शिकायत देने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। प्रेम नगर इलाके में बड़ी संख्या में आवारा मवेशी घूम रहे हैं, जिससे किसी बड़े हादसे की आशंका बनी हुई है। क्षेत्रवासियों ने नगर निगम से मांग की है कि सांड सहित सभी आवारा मवेशियों को रेस्क्यू कर गौशाला में भेजा जाए, ताकि आमजन को राहत मिल सके।