आचार्य महानंद ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष घेवरचंद आचार्य की स्मृति सभा आयोजित
बीकानेर| आचार्य महानंद ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष घेवरचंद आचार्य की स्मृति सभा मंगलवार को आचार्य चौक स्थित रघुनाथ मंदिर परिसर में हुई। कार्यक्रम में वेणीदास आचार्य परिवार के चारों ट्रस्टों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता छगनलाल आचार्य ने की। वहीं आचार्य महानंद ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ सत्य प्रकाश आचार्य, धरणीधर ट्रस्ट के अध्यक्ष नंदकुमार आचार्य, रघुनाथ ट्रस्ट के अध्यक्ष ब्रह्म दत्त आचार्य तथा आचार्य पोकर पोता ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. विजय शंकर आचार्य ने घेवरचंद आचार्य के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। इस दौरान घेवरचंद आचार्य के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई तथा दो मिनट का मौन रखते हुए उनकी आत्मा की शांति की कामना की गई। कार्यक्रम में महेश कुमार आचार्य, सत्यनारायण व्यास, दाऊलाल आचार्य, गणेश कुमार आचार्य, शिवकुमार आचार्य, महेश आचार्य, नटवरलाल आचार्य, रामदेव आचार्य, सुरेश कुमार आचार्य, रामनाथ आचार्य, पुरुषोत्तम आचार्य आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. हरिशंकर आचार्य ने किया।
बीकानेर| आचार्य महानंद ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष घेवरचंद आचार्य की स्मृति सभा मंगलवार को आचार्य चौक स्थित रघुनाथ मंदिर परिसर में हुई। कार्यक्रम में वेणीदास आचार्य परिवार के चारों ट्रस्टों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता छगनलाल आचार्य ने
.
इस दौरान घेवरचंद आचार्य के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई तथा दो मिनट का मौन रखते हुए उनकी आत्मा की शांति की कामना की गई। कार्यक्रम में महेश कुमार आचार्य, सत्यनारायण व्यास, दाऊलाल आचार्य, गणेश कुमार आचार्य, शिवकुमार आचार्य, महेश आचार्य, नटवरलाल आचार्य, रामदेव आचार्य, सुरेश कुमार आचार्य, रामनाथ आचार्य, पुरुषोत्तम आचार्य आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. हरिशंकर आचार्य ने किया।