सड़कों पर लगे पोल हटें:सर्विस रोड बने, गंगानगर सर्किल पर फुट ओवरब्रिज जरूरी, बस स्टॉप सड़क से हटकर बनें, बाजार में हो पार्किंग
जोधपुर तो दूर, उदयपुर-कोटा की टक्कर में भी बीकानेर में बहुत बदलाव की जरूरत है। करमीसर फांटे से गजनेर रोड और श्रीगंगानगर चौराहे तक सिक्स लेन की जरूरत है। मोड़ वाले रास्तों पर आइलैंड बनाने होंगे। यहां सर्विस रोड बहुत जरूरी है। भुट्टो के चौराहे से श्रीगंगानगर चौराहे तक करीब 15 पोल रोड पर हैं। उन्हें हटाकर सड़क चौड़ी करनी होगी। बस स्टॉप सिक्स लेन छोड़कर ही बनाए जाएं। कोठारी अस्पताल के पास टी-प्वाइंट पर लाइट लगे। अगर हाईवे के किनारे से पोल अंदर किए जाएं तो 20 फीट सड़क और निकल सकती है। प्रत्येक चौराहे पर फुट ओवरब्रिज बने। म्यूजियम सर्किल, श्रीगंगानगर सर्किल पर तो यह जरूरी है। हल्दीराम प्याऊ से बाइपास तक फोर लेन और सर्विस रोड बनाना जरूरी है। हल्दीराम प्याऊ से म्यूजियम सर्किल पर हर मोड़ पर ट्रैफिक लाइट की जरूरत है। म्यूजियम सर्किल पर जयपुर रोड की तरफ जाने वालों को स्पष्ट जगह मिलनी चाहिए, जो पीबीएम की ओर मुड़ने वाले घेर लेते हैं। रानीबाजार इलाका व्यवसायिक हो गया है। इसलिए वहां ट्रैफिक पुलिस कर्मी स्थायी रूप से तैनात किए जाएं। गोगागेट चौराहे का नए सिरे से डिजाइन हो। ऐसी रोड बने जिससे वाहन मुड़ सकें। मुख्य डाकघर से जस्सूसर गेट तक कब्जे हटाकर रोड चौड़ी हो। हाईकोर्ट का आदेश होने के बाद भी फड़बाजार में कब्जे नहीं हटे। शहर की भीतरी सड़कों पर रोड पर खड़े खंभे पीछे हटाए जाएं। शहर में कई स्थानों पर निजी और सरकारी बस स्टॉप बने हुए हैं। ये बसें बीच सड़क पर ही रुकती हैं, सवारी भरती हैं और बैक करने-घुमाने के कारण शहर में जाम की समस्या रहती है। इससे बचने के लिए स्टॉप सड़क से हटकर बनाए जाएं। म्यूजियम सर्किल, गंगाशहर और कलेक्ट्रेट इसके उदाहरण हैं। ट्रैफिक मैनेजमेंट—पार्किंग के लिए जगह-सुविधाएं जरूरी बीकानेर शहर और प्रमुख बाजारों में ट्रैफिक व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है वाहनों की पार्किंग का बेहतर तरीके से इंतजाम। यह तभी हो सकता है जब पुलिस को वाहन पार्किंग के लिए सही जगह पर पर्याप्त स्थान उपलब्ध कराया जाए। प्रशासन को पार्किंग के स्थान तलाशने होंगे। अगर नहीं मिल पा रहे हैं तो केईएम रोड, कोयला गली, तोलियासर भैरूंजी गली, कोटगेट, स्टेशन रोड, रानीबाजार एरिया में वाहनों की पार्किंग के लिए मल्टीस्टोरी पार्किंग व्यवस्था करनी होगी। रतनबिहारी पार्क, फोर्ट स्कूल मैदान, राजीव गांधी मार्ग, पुराना बस स्टैंड वाहन पार्किंग के लिए तय हैं। लेकिन यहां सख्ती से, सधे हुए तरीके से पार्किंग कराए जाने की आवश्यकता है। इसके लिए मैनपावर का होना जरूरी है। वाहनों की सुरक्षा के इंतजाम भी होने चाहिए। ये करना होगा