डीडवाना बिजलीघर में जलभराव, विधायक यूनुस खान ने लिया संज्ञान:एमडी आरती डोगरा को पत्र लिखकर तत्काल कार्रवाई की मांग
डीडवाना शहर के गौरव पथ स्थित 33/11 केवी बिजलीघर में लंबे समय से जलभराव की गंभीर समस्या पर विधायक यूनुस खान ने संज्ञान लिया है। उन्होंने विद्युत निगम की प्रबंध निदेशक एवं अध्यक्ष आरती डोगरा को पत्र लिखकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। विधायक ने इस स्थिति को जनहित और सुरक्षा की दृष्टि से बेहद गंभीर बताया। विधायक यूनुस खान ने अपने पत्र में बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र डीडवाना में यह बिजलीघर पिछले लगभग छह माह से जलभराव से जूझ रहा है। बिजलीघर परिसर और यार्ड में करीब दो फीट तक पानी भरा हुआ है, जिससे पूरा विद्युत तंत्र पानी में डूबा हुआ है। ट्रांसफॉर्मर, विद्युत उपकरण, पोल, हाई वोल्टेज वायर और अर्थिंग सिस्टम तक पानी में डूबे होने के कारण करंट फैलने, शॉर्ट सर्किट होने और किसी बड़े हादसे की प्रबल आशंका बनी हुई है। जलभराव के कारण फीडरों में बार-बार फॉल्ट आ रहे हैं, जिससे मेन वीसीबी ट्रिप हो जाता है और पूरे क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बाधित होती है। इससे उपभोक्ताओं को भारी असुविधा हो रही है। साथ ही, यहां कार्यरत तकनीकी और संविदा कर्मियों की सुरक्षा पर भी गंभीर खतरा मंडरा रहा है। विधायक ने पत्र में उल्लेख किया कि पानी भरे होने के कारण बिजलीघर में रखरखाव और फॉल्ट सुधार कार्य करना अत्यंत कठिन हो गया है। कर्मचारियों को मजबूरी में सात फीट ऊंची दीवार पर चढ़कर या विद्युत पोल पर लटककर फॉल्ट ठीक करने जाना पड़ता है, जो जानलेवा साबित हो सकता है। यूनुस खान ने कहा कि विद्युत आपूर्ति जैसी आवश्यक सेवा से जुड़ा यह विषय अत्यंत संवेदनशील है। उन्होंने जनहित एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बिजलीघर से पानी की तत्काल और स्थायी निकासी की समुचित व्यवस्था करने तथा कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। उन्होंने इस दिशा में शीघ्र प्रभावी कदम उठाने पर जोर दिया।
डीडवाना शहर के गौरव पथ स्थित 33/11 केवी बिजलीघर में जलभराव की समस्या पर विधायक यूनुस खान ने लिया संज्ञान।
डीडवाना शहर के गौरव पथ स्थित 33/11 केवी बिजलीघर में लंबे समय से जलभराव की गंभीर समस्या पर विधायक यूनुस खान ने संज्ञान लिया है। उन्होंने विद्युत निगम की प्रबंध निदेशक एवं अध्यक्ष आरती डोगरा को पत्र लिखकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। विधायक ने इस स्थ