अंबेडकर कॉलेज के विद्यार्थियों ने माउंट आबू व जोधपुर में शैक्षणिक भ्रमण किया
SOURCE:Dainik Bhaskar Tech
श्रीगंगानगर| डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय के पंजाबी भाषा क्लब और एनएसएस के तत्वावधान में आयोजित शैक्षिक भ्रमण का समापन हुआ। विद्यार्थियों के दल ने माउंट आबू की नक्की झील, गुरु शिखर और दिलवाड़ा मंदिर के साथ-साथ जोधपुर के मेहरानगढ़ किले व उम्मेद भवन संग्रहालय का अवलोकन किया। कॉलेज पहुंचने पर प्राचार्य डॉ. बलवंत सिंह चौहान ने दल का स्वागत किया। कार्यक्रम अधिकारी प्रो. जगदीप सिंह तुली ने बताया कि ऐतिहासिक और सांस्कृतिक जानकारी समेटे यह दल ढेरों सुनहरी यादों के साथ वापस लौटा।
Ambedkar College Students Went On An Educational Tour To Mount Abu And Jodhpur
अंबेडकर कॉलेज के विद्यार्थियों ने माउंट आबू व जोधपुर में शैक्षणिक भ्रमण किया
श्रीगंगानगर3 घंटे पहले
कॉपी लिंक
श्रीगंगानगर| डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय के पंजाबी भाषा क्लब और एनएसएस के तत्वावधान में आयोजित शैक्षिक भ्रमण का समापन हुआ। विद्यार्थियों के दल ने माउंट आबू की नक्की झील, गुरु शिखर और दिलवाड़ा मंदिर के साथ-साथ जोधपुर के मेहरानगढ़ किले व उम्म
.
अधूरा नहीं! पढ़िए पूरा! पढ़ें पूरी खबर दैनिक भास्कर ऐप पर