बांसवाड़ा में घायल महिला को लेकर रोडवेज बस अस्पताल पहुंची:सड़क पर तड़पते देखा तो ड्राइवर ने रोककर सवारियों के साथ बैठाया; क्रेन से हुई थी स्कूटी की टक्कर
क्रेन की टक्कर से घायल हुई स्कूटी सवार महिला को सड़क पर तड़पते देख रोडवेज ड्राइवर ने बस रोक दी। उसने घायल महिला को सवारियों के साथ बैठाया और उसे सरकारी अस्पताल ले गया। यहां महिला चल नहीं पा रही थी तो उसे गोद में उठाया और अस्पताल में दौड़ लगा दी और स्ट्रेचर पर लेटाया। मामला बांसवाड़ा का है उदयपुर मार्ग के बड़लिया गांव के पास गुरुवार शाम क्रेन की चपेट में आने से एक स्कूटी सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंची रोडवेज बस के चालक ने मानवता दिखाते हुए बस रोककर घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया। क्रेन ने मारी टक्कर, पैर में आई गंभीर चोट मिली जानकारी के अनुसार, नागदला निवासी सकु पत्नी हुरजी अपने पति के साथ स्कूटी पर जा रही थीं। बड़लिया नाके के पास पति-पत्नी व बच्ची के साथ खड़े थे इसी दौरान पीछे से आई एक क्रेन ने स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में सकु के पैर में गंभीर चोट आई और वह सड़क पर तड़पने लगी। बस अस्पताल ले गया रोडवेज ड्राइवर हादसे के समय गनोड़ा से बांसवाड़ा आ रही बांसवाड़ा डिपो की रोडवेज बस वहां से गुजरी। बस चालक महेंद्र सिंह चौहान ने घायल महिला को सड़क पर तड़पते देखा तो तुरंत बस रोकी। उन्होंने सवारियों की मौजूदगी में ही घायल महिला को बस में बैठाया और देर शाम को करीब महात्मा गांधी (एमजी) अस्पताल लेकर पहुंचे। एमजी अस्पताल में डॉक्टरों ने महिला का प्राथमिक उपचार किया। हालांकि, पैर की चोट गंभीर होने के कारण उसे बेहतर वार्ड में भर्ती कर लिया गया। इस सजगता और मानवीय पहल की अस्पताल परिसर में मौजूद लोगों ने सराहना की।
क्रेन की टक्कर से घायल हुई स्कूटी सवार महिला को सड़क पर तड़पते देख रोडवेज ड्राइवर ने बस रोक दी। उसने घायल महिला को सवारियों के साथ बैठाया और उसे सरकारी अस्पताल ले गया। यहां महिला चल नहीं पा रही थी तो उसे गोद में उठाया और अस्पताल में दौड़ लगा दी और स्ट्र
.
मामला बांसवाड़ा का है
उदयपुर मार्ग के बड़लिया गांव के पास गुरुवार शाम क्रेन की चपेट में आने से एक स्कूटी सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंची रोडवेज बस के चालक ने मानवता दिखाते हुए बस रोककर घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया।

