सलूंबर में प्रथम जिला स्तरीय राजस्व खेल प्रतियोगिता:कलेक्ट्रेट ने वॉलीबॉल, क्रिकेट खिताब जीते, सलूंबर तहसील उपविजेता, वॉलीबॉल, रस्साकशी, नींबू दौड़ के रोमांचक मुकाबले
सलूंबर में प्रथम जिला स्तरीय राजस्व खेलकूद प्रतियोगिता का दो दिवसीय आयोजन संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में कलेक्ट्रेट सलूंबर की टीम ने वॉलीबॉल और क्रिकेट दोनों में खिताब जीते। इसका उद्देश्य राजस्व विभाग के कर्मचारियों में सौहार्द, टीम भावना, शारीरिक-मानसिक स्वास्थ्य और विभागीय समन्वय को बढ़ावा देना था। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में जिलेभर की राजस्व इकाइयों की टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। वॉलीबॉल, क्रिकेट, रस्साकशी, बैडमिंटन, नींबू दौड़ और 100 मीटर दौड़ जैसे विभिन्न खेलों में रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में कलेक्ट्रेट सलूंबर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सलूंबर तहसील को 2-0 से हराया और खिताब अपने नाम किया। इस मैच में जितेंद्र चौबीस को उनके उत्कृष्ट खेल के लिए 'बेस्ट प्लेयर' चुना गया। रस्साकशी में झल्लारा टीम विजेता क्रिकेट प्रतियोगिता में भी कलेक्ट्रेट सलूंबर की टीम ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. दिनेश रॉय सापेला की कप्तानी में 8 रन से जीत दर्ज कर ट्रॉफी जीती। इस मुकाबले में भी सलूंबर तहसील उपविजेता रही। रस्साकशी प्रतियोगिता में झल्लारा टीम विजेता बनी, जबकि कलेक्ट्रेट सलूंबर उपविजेता रही। अन्य खेलों में भी खिलाड़ियों ने जबरदस्त उत्साह और अनुशासन का प्रदर्शन किया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर अवधेश मीना ने कहा कि खेलकूद गतिविधियां न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाती हैं, बल्कि टीम भावना, अनुशासन और आपसी समन्वय को भी मजबूत करती हैं। उन्होंने जोर दिया कि ऐसी प्रतियोगिताओं में राजस्व विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की भागीदारी से कार्यक्षमता और सकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि होती है। विजेता टीम को किया सम्मानित इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. दिनेश रॉय सापेला, उपखंड अधिकारी सलूंबर जगदीश चंद्र बामनिया सहित राजस्व विभाग के कई अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित थे। समापन समारोह में सभी विजेता टीमों और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार व प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। आयोजन समिति ने प्रतियोगिता को सफल बनाने में सहयोग देने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, निर्णायकों और स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में भविष्य में भी इस प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिताओं के नियमित आयोजन पर जोर दिया गया। यह दो दिवसीय आयोजन उत्साहपूर्ण और गरिमामय वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।