संडे बाजार में फिर गर्माया माहौल, व्यापारी सड़क पर उतर आए
भास्कर संवाददाता | भीलवाड़ा शहर में सदर बाजार में सड़क किनारे फुटपाथ पर पुराने कपड़ों का संडे बाजार लगाने को लेकर रविवार को एक बार फिर माहौल गर्मा गया। दुकानों के ठीक बाहर कपड़े बेचने वालों द्वारा बैठकर धंधा करने को लेकर व्यापारी दुकानें बंद कर सड़क पर उतर गए। नगर निगम के अतिक्रमण निरोधक दल ने उनको फुटपाथ से हटने की बात कही। इधर, फुटपाथ पर कपड़े बेचने वाले परिवारों ने भी उन्हें हटाने का विरोध किया। रविवार सुबह करीब 11.30 बजे सरकारी दरवाजा क्षेत्र में सदर बाजार में व्यापारियों ने आक्रोश जताते हुए दुकानें बंद कर दी। इन लोगों का कहना था कि नगर निगम में कई बार शिकायत करने और विरोध करने के बावजूद फुटपाथ पर दुकानों के सामने बैठकर कपड़े बेचने वालों को नहीं हटाया जा रहा है। इनके दुकानों के बाहर रास्ता रोकने से दुकान खोलने में परेशानी आती है। वहीं ग्राहकी भी प्रभावित होती है। व्यापारी सड़क पर खड़े होकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। कपड़ा बेचने वाले परिवार भी विरोध जताने लगे। सूचना पर नगर निगम से अतिक्रमण निरोधक दस्ते के प्रभारी संजय खोखर, होमगार्ड के प्लाटून कमांडर जोरावरसिंह और कर्मचारी मौके पर पहुंचे। फुटपाथ खाली करने की बात कहने पर कपड़ा बेचने वाले परिवारों ने इनकार कर दिया। महापौर राकेश पाठक ने व्यापारियों को जल्दी ही कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। दोपहर बाद तक विरोध-प्रदर्शन के बाद माहौल शांत हो गया। संडे बाजार में विरोध प्रदर्शन करते हुए।
.
शहर में सदर बाजार में सड़क किनारे फुटपाथ पर पुराने कपड़ों का संडे बाजार लगाने को लेकर रविवार को एक बार फिर माहौल गर्मा गया। दुकानों के ठीक बाहर कपड़े बेचने वालों द्वारा बैठकर धंधा करने को लेकर व्यापारी दुकानें बंद कर सड़क पर उतर गए। नगर निगम के अतिक्रमण निरोधक दल ने उनको फुटपाथ से हटने की बात कही। इधर, फुटपाथ पर कपड़े बेचने वाले परिवारों ने भी उन्हें हटाने का विरोध किया।
रविवार सुबह करीब 11.30 बजे सरकारी दरवाजा क्षेत्र में सदर बाजार में व्यापारियों ने आक्रोश जताते हुए दुकानें बंद कर दी। इन लोगों का कहना था कि नगर निगम में कई बार शिकायत करने और विरोध करने के बावजूद फुटपाथ पर दुकानों के सामने बैठकर कपड़े बेचने वालों को नहीं हटाया जा रहा है। इनके दुकानों के बाहर रास्ता रोकने से दुकान खोलने में परेशानी आती है। वहीं ग्राहकी भी प्रभावित होती है। व्यापारी सड़क पर खड़े होकर विरोध प्रदर्शन करने लगे।
कपड़ा बेचने वाले परिवार भी विरोध जताने लगे। सूचना पर नगर निगम से अतिक्रमण निरोधक दस्ते के प्रभारी संजय खोखर, होमगार्ड के प्लाटून कमांडर जोरावरसिंह और कर्मचारी मौके पर पहुंचे। फुटपाथ खाली करने की बात कहने पर कपड़ा बेचने वाले परिवारों ने इनकार कर दिया। महापौर राकेश पाठक ने व्यापारियों को जल्दी ही कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। दोपहर बाद तक विरोध-प्रदर्शन के बाद माहौल शांत हो गया। संडे बाजार में विरोध प्रदर्शन करते हुए।