यात्री की तबियत बिगड़ने पर जयपुर में विमान की इमरजेंसी-लैंडिंग:दिल्ली से विजयवाड़ा जा रही थी फ्लाइट,पैसेंजर को निजी हॉस्पिटल में कराया भर्ती
जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज सुबह एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की गई। ये विमान अपने निर्धारित समय पर विजयवाड़ा जा रहा था। लेकिन बीच में एक यात्री की विमान में तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद पायटल ने विमान को जयपुर डायवर्ट करते हुए यहां एयरपोर्ट पर उतारा। एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक एयर इंडिया का विमान AI-2571 अपने निर्धारित समय पर दिल्ली से विजयवाड़ा के लिए उड़ान भरा। विमान के उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद एक यात्री की तबीयत अचानक बिगड़ गई। तबीयत बिगड़ने पर विमान को नजदीकी एयरपोर्ट पर उतारने का फैसला किया। विमान चूंकि जयपुर के नजदीक था तो उसे जयपुर एयरपोर्ट पर सुबह करीब 6.45 बजे एटीसी से संपर्क करने के बाद उतारा गया। एटीसी को सूचना देने के बाद मेडिकल टीम भी एक्टिव हो गई और एम्बुलेंस लेकर टैक्सी-वे पर पहुंच गई। विमान जैसे ही रनवे पर उतरकर टैक्सी-वे पर पहुंचा वहां यात्री काे उतारा गया और वापस विमान को विजयवाड़ा के लिए रवाना किया। इधर यात्री काे एयरपोर्ट पर प्राथमिक उपचार देने के बाद जवाहर सर्किल के पास निजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। ---- ये खबर भी पढ़ें जयपुर में हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग:तकनीकी खराबी आने पर पायलट ने सुरक्षित उतारा, भोपाल के लिए भरी थी उड़ान जयपुर में एक हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी। हेलिकॉप्टर जयपुर से भोपाल (मध्य प्रदेश) जा रहा था। प्राइवेट कंपनी के हेलिकॉप्टर में सवार पायलट और को-पायलट पूरी तरह सुरक्षित हैं और किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई। घटना रविवार सुबह करीब 11 बजे की जयपुर ग्रामीण के रायसर के पास स्थित वामनवाटी गांव की है। (पूरी खबर पढ़ें) जयपुर में जनता को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही:कचरा, बंद स्ट्रीट लाइट और सड़कों पर बहता सीवर पानी बना परेशानी जयपुर में जनता के लिए सुविधाओं की बदहाली एक बार फिर सामने आई है। अलग-अलग वार्डों से आ रही शिकायतें बता रही हैं कि कचरा, बंद स्ट्रीट लाइट और सड़कों पर बहता सीवर पानी आम लोगों के लिए रोजमर्रा की बड़ी परेशानी बन चुका है। नगर निगम की अनदेखी से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं और लोग खुद को असहाय महसूस कर रहे हैं। (पूरी खबर पढ़ें)