वकील ने दी धमकी,कहा- कोर्ट में आना तहसीलदारी निकाल देंगे:लगाए आरोप, तहसीलदार ने कहा- कानून मत सिखाओ-मेरे हिसाब से आर्डर दूंगा; बिना वकालतनामे जमानत दी
कोटा में एक वकील के लाडपुरा तहसीलदार को धमकाने का वीडियो सामने आया है। वीडियो में तहसीलदार को कोर्ट में कदम रखने पर एडवोकेट धमकी देते हुए दिखाई दिए। लाडपुरा तहसील कार्यालय के बाहर यह घटना हुई। इसमें एडवोकेट अतीश सक्सेना ने कहा- आना अब कोर्ट में... सारी तहसीलदारी निकाल देंगे तेरी। हमें कानून सीखा रहा है। पैसे लेकर जमानत पर छोड़ता है। वीडियो रविवार 28 दिसंबर शाम 6 से 7 बजे का है। वकीलों ने सोमवार को मामले में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा तो वीडियो सामने आया। एडवोकेट अतीश सक्सेना का आरोप है कि लाडपुरा तहसीलदार राजवीर यादव ने हमसे दुर्व्यवहार किया और कहा- आप मुझे कानून मत सिखाओ, मेरे यहां कोई वकालतनामा व वकील की जरूरत नहीं है। मैं मेरे हिसाब से ऑर्डर कर दूंगा। वहीं तहसीलदार राजवीर यादव ने कहा- वकीलों के आरोप निराधार हैं। मैंने रेलवे कॉलोनी थाना सीआई से मुलजिमों को लाने के लिए कहा तो उन्हों जाप्ता व गाड़ी नहीं होने की बात बताई। बाद में मुलजिम को मेरे घर पर पेश किया गया। कागजात भी पेश किए। पहले देखें PHOTOS वकील से मारपीट के आरोपियों को जमानत देने पर हुआ विवाद मामला एक वकील से मारपीट के आरोपियों को तहसील में पेश करने से जुड़ा है। संरक्षक समिति बार एसोसिएशन कोटा के संरक्षक अतीश सक्सेना ने कहा- रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र में एडवोकेट अंसार मोहम्मद व उनके बेटे के साथ 27 दिसंबर को मारपीट हुई थी। इस पर 7 लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दी थी। पुलिस ने 6 लोगों को मौके से डिटेन किया। वहीं 4 लोगों को थाने से वापस भेज दिया। जबकि दो व्यक्ति चांद मोहम्मद व फैजान को 28 दिसंबर की शाम को तहसीलदार लाडपुरा के सामने पेश किया। आरोप है कि तहसीलदार ने बिना मुलजिम के पेश हुए, न कोई कागज पेश हुए, न ही मुलजिम की तरफ से वकालतनामा पेश हुआ। फिर भी मुलजिम की 20 हजार की जमानत ले ली। लोक सेवक ने पद का दुरुपयोग किया। वकीलों का आरोप है कि तहसीलदार ने अनुशासनहीनता, भेदभावपूर्ण और राजनीतिक दबाव में काम किया है। इसी बात से गुस्साए वकीलों ने तहसीलदार के चैंबर के बाहर हंगामा कर दिया। तहसीलदार बोले- पुलिस ने जाप्ता और गाड़ी नहीं होने के लिए कहा तो मुलजिम को घर पर किया पेश तहसीलदार राजवीर यादव ने कहा- वकीलों के आरोप निराधार हैं। कैथून में रविवार को हादसा हुआ था, मै वहां गया हुआ था। वकील दोपहर 3-4 बजे से ही तहसील कार्यालय में मौजूद थे। मैं शाम करीब 6 बजे कैथून से कोटा आया। मैंने रेलवे कॉलोनी थाना सीआई से बात कही। उन्होंने जाप्ता व गाड़ी नहीं होने की बात बताई। मुलजिम को लाने का वकील दबाव बना रहे थे। बाद में मुलजिम को मेरे घर पर पेश किया गया। कागजात भी पेश किए। कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, तहसीलदार को निलंबित करने की मांग वीडियो के सोमवार को सामने आने के बाद और एक वकील के साथ मारपीट के आरोपियों की बिना वकालतनामे के जमानत लेने मामले में बार एसोसिएशन ने नाराजगी जताई है। संरक्षक समिति बार एसोसिएशन कोटा ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर तहसीलदार को निलंबित करने की मांग की है। एडवोकेट अंसार की ओर से सीनियर वकीलों ने बहस की थी। वहीं जमानत देने के बाद भी सभी वकील रविवार शाम 7 बजे तक लाडपुरा तहसील कार्यालय के बाहर खड़े रहे।