पीएम श्री स्कूल छात्रों ने किया औद्योगिक संस्थान का भ्रमण:मशीनों की कार्यप्रणाली और शैक्षिक नवाचारों को समझा
पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरान छात्रों ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) सिरोही में विभिन्न मशीनों की कार्यप्रणाली और संचालन के तरीकों को समझा। विद्यार्थियों ने डीजल इंजन, सिविल ड्राफ्टिंग, सोलर टेक्नोलॉजी और अन्य इलेक्ट्रिक प्रविधियों का प्रत्यक्ष ज्ञान प्राप्त किया। प्राचार्य अशोक कुमार ने सुबह एक्सपोज़र टूर के लिए स्कूल के 50 छात्रों और शिक्षकों के दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने भ्रमण के उद्देश्य और आवश्यक अनुशासन के बारे में भी बताया। ट्विनिंग ऑफ स्कूल योजना के तहत विद्यार्थियों ने अजीम प्रेमजी स्कूल, मांडवा का भी भ्रमण किया। उपप्रधानाचार्य सज्जनसिंह ने इस दल को रवाना किया। अजीम प्रेमजी स्कूल के भ्रमण के दौरान छात्रों ने वहां अपनाए जा रहे शैक्षिक नवाचारों और स्कूल की गतिविधियों को करीब से जाना। स्थानीय स्कूल के विद्यार्थियों ने अजीम प्रेमजी स्कूल के छात्रों के साथ कक्षाओं में अध्ययन किया और वहां के पुस्तकालय व प्रयोगशाला में भी समय बिताया। भ्रमण के अंत में दोनों विद्यालयों के छात्रों ने आपस में अनुभव साझा किए। उपप्रधानाचार्य सज्जनसिंह ने अजीम प्रेमजी स्कूल के प्रबंधन को धन्यवाद दिया और वहां के सार्थक नवाचारों को स्थानीय स्कूल में भी अपनाने का संकल्प लिया। एक्सपोज़र टूर में स्कूल के शिक्षक नफीसा टाक और दिनेश कुमार ओझा विद्यार्थियों के साथ रहे। वहीं, ट्विनिंग ऑफ स्कूल टूर में प्राध्यापक कुलदीप सोलंकी और उपप्रधानाचार्य सज्जनसिंह विद्यार्थियों के साथ थे। प्राचार्य अशोक कुमार ने भ्रमण से लौटे विद्यार्थियों के अनुभव जानकर ऐसे कार्यक्रमों की सार्थकता से उन्हें परिचित करवाया।
पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत शैक्षणिक भ्रमण किया।
पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत शैक्षणिक भ्रमण किया। इस दौरान छात्रों ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) सिरोही में विभिन्न मशीनों की कार्यप्रणाली और संचालन के तरीकों को समझा।
.
विद्यार्थियों ने डीजल इंजन, सिविल ड्राफ्टिंग, सोलर टेक्नोलॉजी और अन्य इलेक्ट्रिक प्रविधियों का प्रत्यक्ष ज्ञान प्राप्त किया। प्राचार्य अशोक कुमार ने सुबह एक्सपोज़र टूर के लिए स्कूल के 50 छात्रों और शिक्षकों के दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने भ्रमण के उद्देश्य और आवश्यक अनुशासन के बारे में भी बताया।