शक्करगढ़ से बिजोलिया जाने वाला मार्ग क्षतिग्रस्त, वाहनचालक परेशान
बूंदी| शक्करगढ़ से बिजोलिया जाने वाली सड़क पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई है। 1 साल से ग्रामीण व छात्र-छात्राएं परेशान हो रहे हैं। बड़े वाहन निकालने के दौरान धूल मिट्टी उड़ती है, जिसके चलते सांस भी नहीं ले सकते। यह मार्ग बंधा का खेड़ा, मरडीया, झाखोली सहित कई गांव का मुख्य रास्ता है। प्रशासन को सड़क का निर्माण कराना चाहिए, ताकि सालों से परेशान ग्रामीणों को राहत मिले। इस मार्ग पर कई बार वाहनचालक घायल हो गए हैं। लोगों ने कहा कि यहां से निकलना बढ़ा मुश्किलभरा है। लोगों ने समाधान की मांग की है। - धर्मराज
- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Bundi
- Shakkargarh To Bijolia Road Damaged, Drivers Troubled
शक्करगढ़ से बिजोलिया जाने वाला मार्ग क्षतिग्रस्त, वाहनचालक परेशान
बूंदी3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

बूंदी| शक्करगढ़ से बिजोलिया जाने वाली सड़क पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई है। 1 साल से ग्रामीण व छात्र-छात्राएं परेशान हो रहे हैं। बड़े वाहन निकालने के दौरान धूल मिट्टी उड़ती है, जिसके चलते सांस भी नहीं ले सकते। यह मार्ग बंधा का खेड़ा, मरडीया, झाखोल
.
![]()
अधूरा नहीं! पढ़िए पूरा! पढ़ें पूरी खबर दैनिक भास्कर ऐप पर
![]()
एप डाउनलोड करने के लिए QR स्कैन करें
पूरी खबर पढ़ें ऐप परप्रीमियम मेंबरशिप है तो लॉगिन करें