चांदी के कारीगर की दोस्तों ने ही हत्या की:पहले नशा करवाया, फिर लूट के इरादे से मार डाला, दोनों गिरफ्तार
जोधपुर ग्रामीण के कस्बा बिलाड़ा के उचियारड़ा बेरा में चांदी घड़ाई करने वाले कैलाश माली की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया। आरोपियों ने लूट के इरादे से हत्या की थी। पुलिस ने मामले में दो आरोपी भींयाराम और मनोहर सीरवी को गिरफ्तार कर लिया। तीसरा साथी गोपाल सीरवी पुणे भाग गया। इसकी तलाश में पुलिस टीम रवाना की गई है। पुलिस ने ADCP भोपाल सिंह लखावत, CO अन्नराजसिंह के निर्देशन में कार्रवाई को अंजाम दिया। दरअसल, 7 जनवरी की रात कैलाश माली अपने किराए के मकान में था। यहां चांदी लूटने के लालच में भींयाराम, मनोहर और गोपाल ने पार्टी की। इसके बाद लुट के इरादे से सिर पर वार कर हत्या कर दी। हत्या का पता 10 जनवरी को चला। जब उसके दादा चंद्राराम व गंगाराम पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। खिड़की से झांका तो खून से लथपथ लाश मिली। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची तो मौके से चांदी के गहने व मोबाइल गायब मिला। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इसके बाद डीएसटी ने मुखबिर सूचना व तकनीकी डाटा से दोनों को पकड़ा। पुलिस ने आरोपी भींयाराम पुत्र बालूराम सीरवी, निवासी राठौड़ा का बेरा, उचियारड़ा व मनोहर पिता मंगलाराम सीरवी निवासी बर्फो का खारचिया बेरा, उचियारड़ा को गिरफ्तार किया। जबकि तीसरा साथी गोपाल फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस कार्रवाई में थाना अधिकारी सवाईसिंह, डीएसटी प्रभारी श्रवणकुमार भवरिया, हरेन्द्र लोहरा आदि शामिल रहे।
जोधपुर ग्रामीण के कस्बा बिलाड़ा के उचियारड़ा बेरा में चांदी घड़ाई करने वाले कैलाश माली की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया। आरोपियों ने लूट के इरादे से हत्या की थी। पुलिस ने मामले में दो आरोपी भींयाराम और मनोहर सीरवी को गिरफ्तार कर लिया। तीसरा साथी ग
.

पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा, जबकि तीसरा आरोपी फरार है।
दरअसल, 7 जनवरी की रात कैलाश माली अपने किराए के मकान में था। यहां चांदी लूटने के लालच में भींयाराम, मनोहर और गोपाल ने पार्टी की। इसके बाद लुट के इरादे से सिर पर वार कर हत्या कर दी। हत्या का पता 10 जनवरी को चला। जब उसके दादा चंद्राराम व गंगाराम पहुंचे तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। खिड़की से झांका तो खून से लथपथ लाश मिली। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची तो मौके से चांदी के गहने व मोबाइल गायब मिला। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।