अलवर में सर्दी से बेहोश पड़े मिले व्यक्ति की मौत:जिला अस्पताल में चल रहा था इलाज, पहचान नहीं होने पर पुलिस ने कराया अंतिम संस्कार
अलवर शहर में कोतवाली थाना क्षेत्र में रेलवे जंक्शन के निकट 28 दिसंबर को सर्दी में परेशान व्यक्ति को बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन अगले ही दिन मौत हो गई थी। मृतक की पहचान नहीं हो सकी। जिसके कारण शनिवार काे पोस्टमॉर्टम कराया गया। मेडिकल ज्यूरिष्ट डॉ मनोज शर्मा का कहना है कि व्यक्ति ने अधिक शराब का सेवन किया था। कोतवाली थाने के SI इलियास ने बताया कि रेलवे स्टेशन के पास 28 दिसंबर को एक अज्ञात व्यक्ति सर्दी से तड़पता हुआ मिला था। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। लेकिन 29 दिसंबर को मौत हो गई। उसके बाद भी मृतक की पहचान नहीं हो सकी। अब पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करा अंतिम संस्कार कराया। उप निरीक्षक इलियास खान ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 55 साल थी। वह भिखारी जैसा प्रतीत होता था। उसके पास कोई पहचान संबंधी दस्तावेज नहीं मिले। प्रथम दृष्टया ठंड लगने के कारण उसकी मौत हो गई।
अलवर शहर में कोतवाली थाना क्षेत्र में रेलवे जंक्शन के निकट 28 दिसंबर को सर्दी में परेशान व्यक्ति को बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन अगले ही दिन मौत हो गई थी। मृतक की पहचान नहीं हो सकी। जिसके कारण शनिवार काे पोस्टमार्टम कराया गया। कोतवाली थाने के SI इलियास ने बताया कि रेलवे स्टेशन के समीप 28 दिसंबर एक अज्ञात व्यक्ति सर्दी से तड़पता हुआ मिला था। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। लेकिन 29 दिसंबर को मौत हो गई। उसके बाद भी मृतक की पहचान नहीं हो सकी। अब पुलिस ने पोस्टमार्टम करा अंतिम संस्कार कराया।
उप निरीक्षक इलियास खान ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 55 साल थी। वह भिखारी जैसा प्रतीत होता था।उसके पास कोई पहचान संबंधी दस्तावेज नहीं मिले। प्रथम दृष्टया अत्यधिक ठंड लगने के कारण उसकी मौत हो गई।