पाली में बंद मकान में चोरी:लाखों के गहने-रुपए चोरी कर ले गए
पाली जिले के देसूरी थाना क्षेत्र में चोरी की एक वारदात सामने आई है। सोनाणा गांव निवासी समाराम पुत्र भेराराम जणवा चौधरी ने देसूरी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिसमें बताया गया कि 28 दिसंबर की शाम वह अपने खेत से काम निपटाकर घर लौटा, तो मकान का मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ मिला। घर के अंदर जाने पर देखा कि कमरे में रखी अलमारी और संदूक के ताले भी तोड़े गए थे और सामान बिखरा पड़ा था। पीड़ित के अनुसार चोरों ने घर में रखे कीमती जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। चोरी गए सामान में करीब 6 तोला सोने के गहने, लगभग 1400 ग्राम चांदी के गहने और 15 हजार रुपए नकद शामिल हैं। सूचना मिलने पर देसूरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने घर के आसपास और गांव में पूछताछ कर जानकारी जुटाई। पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। देसूरी थानाप्रभारी ऊर्जाराम ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाले है। जिससे की चोरों के बारे में सुराग हाथ लग सके।
पाली जिले के देसूरी थाना क्षेत्र से सोने- चांदी की ज्वेलरी लेकर फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
.
सोनाणा गांव निवासी समाराम पुत्र भेराराम जणवा चौधरी ने देसूरी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। बताया कि 28 दिसंबर की शाम वह अपने खेत से काम निपटाकर घर लौटा तो मकान का मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ मिला। घर के अंदर जाने पर कमरे में रखी अलमारी और संदूक के ताले टूट हुए मिले और सामान बिखरा पड़ा था।
पीड़ित के अनुसार चोरों ने घर में रखे कीमती जेवरात और नकदी चुराई थी। चोरी किए गए सामान में करीब 6 तोला सोने के गहने, लगभग 1400 ग्राम चांदी के गहने और 15 हजार रुपए नकद शामिल हैं।
सूचना पर देसूरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने घर के आसपास और गांव में पूछताछ कर जानकारी जुटाई। पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
देसूरी थानाप्रभारी ऊर्जाराम ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाले है, जिससे चोरों के बारे में जानकारी जुटाई जा सके।