झाड़ोल ने पहली बार जीती ट्रॉफी:पूर्बिया कलाल समाज की खेलकूद प्रतियोगिता में सलूम्बर ए को मिली शिकस्त
सलूम्बर पूर्बिया कलाल समाज की 15वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ। इस प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में झाड़ोल टीम ने सलूम्बर ए को हराकर पहली बार विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। सेमीफाइनल मुकाबलों में उदयपुर एसएमडब्ल्यू टीम के अनुपस्थित रहने के कारण झाड़ोल टीम सीधे फाइनल में पहुंच गई थी। फाइनल मुकाबला झाड़ोल और मेजबान सलूम्बर ए टीम के बीच खेला गया। इस फाइनल मुकाबले में झाड़ोल टीम ने तीन बार की फाइनलिस्ट सलूम्बर ए को पराजित किया। इस जीत के साथ झाड़ोल ने पहली बार प्रतियोगिता की विजेता ट्रॉफी जीती। क्रिकेट फाइनल के दौरान सलूम्बर विधायक शांता अमृतलाल मीणा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। विशिष्ट अतिथियों में परमानंद मेहता (जिला अध्यक्ष, कांग्रेस कमिटी), महेंद्र सिंह चौहान (जिला परिषद सदस्य) और दिलीप खटिक (पार्षद, नगर परिषद) शामिल थे। इनके अतिरिक्त, समाज के केंद्रीय अध्यक्ष जगदीश, पूर्व अध्यक्ष भेरूलाल पुर्बिया, इकाई अध्यक्ष नरेश पुर्बिया, महेंद्र, हरीश, प्रभुलाल, दिनेश, भरत, भगवतीलाल और सुभाष सहित कई गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे। मेजबान सलूम्बर इकाई के अध्यक्ष राकेश पुर्बिया ने अतिथियों का पगड़ी एवं उपरना ओढ़ाकर पारंपरिक स्वागत किया। अतिथियों ने खिलाड़ियों की खेल भावना, अनुशासन और प्रदर्शन की सराहना की, साथ ही आयोजन समिति को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। फाइनल मुकाबले को देखने के लिए समाज के वरिष्ठजन, आयोजन समिति के सदस्य, खिलाड़ी और युवा वर्ग सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। समापन अवसर पर आयोजन समिति के एडवोकेट रणजीत पुर्बिया ने सभी अतिथियों, सहयोगकर्ताओं, खिलाड़ियों और दर्शकों का आभार व्यक्त किया।
सलूम्बर पूर्बिया कलाल समाज की 15वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ। इस प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में झाड़ोल टीम ने सलूम्बर ए को हराकर पहली बार विजेता ट्रॉफी अपने नाम की।
.
सेमीफाइनल मुकाबलों में उदयपुर एसएमडब्ल्यू टीम के अनुपस्थित रहने के कारण झाड़ोल टीम सीधे फाइनल में पहुंच गई थी। फाइनल मुकाबला झाड़ोल और मेजबान सलूम्बर ए टीम के बीच खेला गया।
इस फाइनल मुकाबले में झाड़ोल टीम ने तीन बार की फाइनलिस्ट सलूम्बर ए को पराजित किया। इस जीत के साथ झाड़ोल ने पहली बार प्रतियोगिता की विजेता ट्रॉफी जीती।
क्रिकेट फाइनल के दौरान सलूम्बर विधायक शांता अमृतलाल मीणा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। विशिष्ट अतिथियों में परमानंद मेहता (जिला अध्यक्ष, कांग्रेस कमिटी), महेंद्र सिंह चौहान (जिला परिषद सदस्य) और दिलीप खटिक (पार्षद, नगर परिषद) शामिल थे।