रणथंभौर में लेक एरिया की ‘रानी’ बनने की जंग:जंगल की सत्ता के लिए भिड़ीं बाघिन रिद्धि-उसकी बेटी, दोनों घायल; पहले भी हो चुका संघर्ष
सवाईमाधोपुर के रणथंभौर टाइगर रिजर्व में में मां-बेटी के बीच जंगल की सत्ता के लिए फिर भिड़ गई। बाघिन टी-124 रिद्धि और उसकी बेटी की टेरिटोरियल फाइट में दोनों घायल हो गईं। जानकारी के अनुसार 2504 लेक एरिया पर कब्जे को लेकर बाघिन रिद्धि और उसकी बेटी एक बार फिर आमने-सामने आ गईं। इलाके की बादशाहत की इस लड़ाई में दोनों ने एक-दूसरे पर हमला किया। संघर्ष के बाद मां रिद्धि के पैर में गंभीर चोट आई है, जिसके चलते वह लंगड़ाते हुए दिखाई दे रही है। वहीं उसकी बेटी के कान पर गहरा घाव लगा है। सूचना मिलते ही अलर्ट हुआ वन विभाग घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग हरकत में आ गया। आरओपीटी अश्विनी प्रताप सिंह और रणथंभौर टाइगर रिजर्व के वेटरनरी ऑफिसर डॉ. सी.पी. मीणा रविवार शाम जोन नंबर तीन में पहुंचे। इसके बाद बाघिन रिद्धि और उसकी बेटी की लगातार मॉनिटरिंग और ऑब्जर्वेशन शुरू कर दिया गया। फोटोग्राफ के आधार पर होगा इलाज पर फैसला वन विभाग की टीम फोटोग्राफ और फील्ड ऑब्जर्वेशन के जरिए यह आकलन कर रही है कि दोनों बाघिनें कितनी गंभीर रूप से घायल हैं। इसके बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई और इलाज को लेकर निर्णय लिया जाएगा। पहले भी हो चुकी हैं कई टेरिटोरियल फाइट बता दें, बीते कुछ समय से बाघिन रिद्धि की बेटी इलाके पर अपना वर्चस्व जमाने की कोशिश में मां पर हमलावर होती नजर आई है। इसी कारण दोनों के बीच पहले भी कई बार संघर्ष हो चुका है। ----- ये खबर भी पढ़ें ... रणथम्भौर में बाघिन रिद्धि पर फिर हमलावर हुई उसकी बेटी:लेक एरिया की क्वी बनने की जंग शुरू, एक से डेढ़ मिनट तक हुई फाइट सवाई माधोपुर में रणथम्भौर टाइगर रिजर्व में एक बार फिर मां-बेटी के बीच शक्ति प्रदर्शन देखने को मिला। (पूरी खबर पढ़ें) रणथम्भौर से आई खुशखबरी:बाघिन टी-124 रिद्धि बनी मां, पर्यटकों को अपने शावक को शिफ्ट करती हुई दिखाई दी रणथम्भौर टाइगर रिजर्व से वन्यजीव प्रेमियों के लिए एक बार फिर से खुश खबरी आई है। रणथम्भौर में एक बार फिर से किलकारी गूंजी है। अबकी बार यहां बाघिन टी-124 रिद्धि ने शावकों को जन्म दिया है। (पूरी खबर पढ़ें)