दरगाह में पेश की तिरंगा चादर:बनारस से दभावना यात्रा पहुंची अजमेर; राष्ट्र की एकता और शांति के लिए दुआ की
राष्ट्रीय बुनकर एक्शन कमेटी के बैनर तले राष्ट्रीय तिरंगा सदभावना यात्रा बनारस से रवाना होकर अजमेर पहुंची है। यहां दरगाह में तिरंगा चादर पेश कर राष्ट्र की एकता, अखंडता, विकास और शांति के लिए दुआ की गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक सरफराज अहमद ने बताया- यात्रा 22 दिसम्बर को बनारस स्टेशन से शिव गंगा ट्रेन द्वारा रवाना होकर नई दिल्ली पहुंची। महात्मा गांधी की समाधि पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा की। इंडिया गेट पर सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा त अमर जवान ज्योति और वॉर मेमोरियल पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। नई दिल्ली में राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री से मुलाकात की। बाद में पुष्कर स्थित ब्रह्माजी के मंदिर पहुंची। यहां से आज राष्ट्रीय तिरंगा सद्भावना यात्रा निकाली गई और ख्वाजा के दर पर चादर पेश की गई। इस दौरान सहायक सचिव मोहम्मद आदिल, बख्तेयार आलम-जिला उपाध्यक्ष (लोहता) , नसीम वारसी-कार्यकारिणी (चौकाघाट), नाज़िम रज़ा-कार्यकारिणी (शैलपुत्री) मोहम्मद आबिद, सदस्य (नई सड़क) कलाम भाई, कार्यकारिणी (बजरडीहां), जानिसार अख्तर उर्फ सानू, सदस्य (दुलहीपुर चन्दौली) आदि मौजूद रहे। ----------- दरगाह उर्स की पढ़ें ये खबरें भी... अजमेर में कोतवाली CI ने हाथ जोड़ मांगी माफी,VIDEO:पूर्व मंत्री को दरगाह में जाने से रोका, धरने पर बैठीं; कांग्रेस अध्यक्ष की चादर पेश करने के दौरान विवाद अजमेर में पुलिस ने पूर्व शिक्षा मंत्री नसीम अख्तर को दरगाह जाने से रोक दिया। इस पर नाराज नसीम अख्तर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ नया बाजार चौपड़ पर धरने पर बैठ गईं। मामला बढ़ते देख कोतवाली सीआई अनिल देव कल्ला ने पूर्व मंत्री से हाथ जोड़कर माफी मांगी। कहा-मैडम तो हमारी बहन के समान हैं। हमें कोई दिक्कत नहीं है। अगर मेरे से कोई गलती हुई है, आपको बुरा लगा है तो मैं माफी चाहता हूं। पूरी खबर पढें अजमेर में जुमे की नमाज, भीड़ के बीच गिरे जायरीन,VIDEO:CM की चादर पेश, बुलंद दरवाजे से पढ़ा संदेश; कल होगा उर्स का समापन हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 814वें उर्स की रौनक बनी हुई है। हर तरफ चिश्तिया रंग छाया हुआ है। दरगाह क्षेत्र और आस-पास के इलाकों में ख्वाजा की शान में सूफियाना कलाम की गूंज है। आज जुमा की नमाज हुई। इसके चलते जिला प्रशासन और पुलिस ने भी खास बंदोबस्त किए। नमाज के बाहर निकलते समय कुछ जायरीन गिर गए और पुलिस ने उनको भीड़ से बचाकर सकुशल निकाला। पूरी खबर पढें