भारतीय बॉल बैडमिंटन टीमों में राजस्थान के दीपक व निकिता
दक्षिण एशियाई बॉल बैडमिंटन चैम्पियनशिप का आयोजन 27 से 29 दिसंबर तक पटना में किया जा रहा है। इस चैम्पियनशिप के लिए सलेक्ट हुई भारतीय टीम में राजस्थान के दीपक सिंह (करौली) का और निकिता कंवर (जयपुर) को शामिल किया गया है। राजस्थान बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव शौकत अली मंसूरी भारतीय टीम का कोच होंगे। राजस्थान बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष डॉ. राजपाल शर्मा ने यह जानकारी दी। लक्ष्मीकांत टूर्नामेंट समिति के सदस्य राजस्थान राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के कोषाध्यक्ष लक्ष्मीकांत शर्मा को उक्त प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु टूर्नामेंट समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है। जयपुर के शौकत खिलाड़ी, कोच और संघ के सचिव भी भूमिका निभा रहे जयपुर के शौकत बॉल बैडमिंटन में तिहरी भूमिका निभा रहे हैं। वे खुद ही कोच हैं, कभी-कभी खिलाड़ी के रूप में भी खेल लेते हैं और राजस्थान बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव की भूमिका भी बखूबी निभा रहे हैं। उनसे कोचिंग लेकर कई खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य और भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। महिला टीम : निकिता कंवर, चेतना, रिया तिवारी, सी. शशिकला, जेनिफर, सुसन्ना, एम. जाननी, जोशना जोन, जूरेड्डी, जय लक्ष्मी, साक्षी कुमारी, प्रज्ञा भारती, रेणुका। पुरुष टीम : वैभव दीक्षित, दीपक सिंह, महेश कुमार, पी.जे. वशिष्ठ, एस सहयराज, अरुण कुमार, आर. दिनेश, गोविंद, जीवी दुर्गा प्रसाद, पी. संबा शिवा, धीरज रेड्डी, दीपक प्रकाश, अनुज यादव, अफजल खान, अक्षय रामदास, विनय जितेन्द्र कोवे।
दक्षिण एशियाई बॉल बैडमिंटन चैम्पियनशिप का आयोजन 27 से 29 दिसंबर तक पटना में किया जा रहा है। इस चैम्पियनशिप के लिए सलेक्ट हुई भारतीय टीम में राजस्थान के दीपक सिंह (करौली) का और निकिता कंवर (जयपुर) को शामिल किया गया है। राजस्थान बॉल बैडमिंटन संघ के सचि
.
लक्ष्मीकांत टूर्नामेंट समिति के सदस्य
राजस्थान राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के कोषाध्यक्ष लक्ष्मीकांत शर्मा को उक्त प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु टूर्नामेंट समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है।
जयपुर के शौकत खिलाड़ी, कोच और संघ के सचिव भी भूमिका निभा रहे
जयपुर के शौकत बॉल बैडमिंटन में तिहरी भूमिका निभा रहे हैं। वे खुद ही कोच हैं, कभी-कभी खिलाड़ी के रूप में भी खेल लेते हैं और राजस्थान बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव की भूमिका भी बखूबी निभा रहे हैं। उनसे कोचिंग लेकर कई खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य और भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
महिला टीम : निकिता कंवर, चेतना, रिया तिवारी, सी. शशिकला, जेनिफर, सुसन्ना, एम. जाननी, जोशना जोन, जूरेड्डी, जय लक्ष्मी, साक्षी कुमारी, प्रज्ञा भारती, रेणुका।
पुरुष टीम : वैभव दीक्षित, दीपक सिंह, महेश कुमार, पी.जे. वशिष्ठ, एस सहयराज, अरुण कुमार, आर. दिनेश, गोविंद, जीवी दुर्गा प्रसाद, पी. संबा शिवा, धीरज रेड्डी, दीपक प्रकाश, अनुज यादव, अफजल खान, अक्षय रामदास, विनय जितेन्द्र कोवे।