बीएसटीसी कॉलेज स्टूडेंट्स ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन:बोले- पैदल आने पर रोक, बस-हॉस्टल के लिए बनाया जाता है दबाव
पाली शहर के बोमादड़ा रोड स्थित धापू बाई बीएसटीसी कॉलेज में मंगलवार को बड़ी संख्या में छात्र कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ पैदल मार्च करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन पर मनमानी करने और शोषण का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। पैदल आने पर रोक लगाने का आरोप छात्रों का आरोप है कि कॉलेज के डायरेक्टर गुणेश रावल और उनकी पत्नी द्वारा छात्रों के पैदल कॉलेज आने पर रोक लगा दी गई है। छात्रों को या तो कॉलेज बस का उपयोग करने या हॉस्टल में रहने के लिए मजबूर किया जा रहा है। उनका कहना है कि जो छात्र बस या हॉस्टल की सुविधा नहीं लेते, उन्हें मानसिक रूप से परेशान किया जाता है। छुट्टी लेने पर निष्कासन का आरोप छात्रों ने आरोप लगाया कि अगर कोई छात्र एक या दो दिन की छुट्टी ले लेता है, तो कॉलेज प्रबंधन द्वारा 15 से 20 छात्रों को एक साथ निष्कासित कर दिया जाता है। इससे छात्रों में भय का माहौल बना हुआ है और वे पढ़ाई पर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं। बोले छात्र - यहां नहीं पढ़ेंगे, मान्यता रद्द की जाए प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कॉलेज की मान्यता रद्द करने की मांग की। छात्रों का कहना था कि पेड़ के नीचे बैठकर पढ़ लेंगे, लेकिन इस कॉलेज में नहीं। उन्होंने प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई की मांग की। भाजपा जिलाध्यक्ष के हस्तक्षेप के बाद हरकत में प्रशासन मामले की गंभीरता को देखते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील भंडारी के आग्रह पर एसडीएम विमलेंद्र सिंह राणावत तुरंत हरकत में आए। एसडीएम तहसीलदार के साथ कॉलेज पहुंचे और मौके पर जांच की। उपस्थिति रजिस्टर किया सीज जांच के दौरान एसडीएम ने कॉलेज का उपस्थिति रजिस्टर सीज कर दिया। प्रशासन ने छात्रों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पूरे मामले की जांच के संकेत दिए हैं। कॉलेज डायरेक्टर ने आरोपों को बताया बेबुनियाद कॉलेज के डायरेक्टर गुणेश रावल ने छात्रों के आरोपों को पूरी तरह गलत बताया। उन्होंने कहा कि“कुछ छात्र राजनीति कर रहे हैं और कॉलेज की संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं। कई छात्र 15-15 दिन तक बिना सूचना छुट्टी रखते हैं, जिस कारण अनुशासनात्मक कार्रवाई करनी पड़ती है।” जांच के बाद होगा फैसला फिलहाल प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी। घटना के बाद कॉलेज परिसर और छात्रों में तनाव का माहौल बना हुआ है।