शिविर में संस्कार और अनुशासन का दिया संदेश:डीएलएड गाइड ट्रेनिंग कैम्प में छात्र अध्यापिकाओं को सर्वांगीण विकास का महत्व बताया
SOURCE:Dainik Bhaskar Tech
करौली में राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड के तत्वावधान में 7 दिवसीय आवासीय डीएलएड गाइड ग्रुप प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिला मुख्यालय स्थित स्काउट गाइड भवन में आयोजित इस शिविर में छात्र अध्यापिकाओं को संस्कार, अनुशासन और सर्वांगीण विकास का महत्व बताया गया। शिविर के 5वें दिन ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक (समसा), करौली, सर्वेश कुमार गुप्ता ने कहा कि स्काउट-गाइड शिविर बालक-बालिकाओं के शारीरिक, मानसिक, चारित्रिक और बौद्धिक विकास में सहायक होते हैं। इससे उनके व्यक्तित्व का सर्वांगीण निर्माण होता है और जीवन में संस्कार विकसित होते हैं। 7 दिन चलेगा आवासीय प्रशिक्षण शिविर
सीओ स्काउट अनिल कुमार गुप्ता ने जानकारी दी कि इस 7 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर में नेहरू शिक्षण प्रशिक्षण विद्यालय सूरोठ और भगवान महावीर शिक्षक प्रशिक्षण विद्यालय काचरोली की 42 छात्र अध्यापिकाएं भाग ले रही हैं। मुख्य अतिथि ने प्रतिभागी बालिकाओं से शिविर में सीखी गई विधाओं को अपने जीवन में अपनाने, अन्य विद्यार्थियों को स्काउट-गाइड गतिविधियों के लिए प्रेरित करने और भविष्य में शिक्षक बनने के बाद विद्यालयों में इन गतिविधियों का संचालन करने का आह्वान किया। गुप्ता ने नियमित दिनचर्या, व्यायाम, समय पर जागरण, एकाग्रचित्त अध्ययन, ऊर्जा संरक्षण, जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण और नशामुक्ति जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी मार्गदर्शन दिया। उन्होंने प्रतिभागियों को इन अच्छी आदतों को दैनिक जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि सर्वेश कुमार गुप्ता का शिविर में आगमन पर प्रतिभागी बालिकाओं ने सहायक शिविर संचालक प्रकाशचंद सुमन के नेतृत्व में गार्ड ऑफ ऑनर देकर स्वागत किया। शिविर संचालक रामावतार शर्मा ने उन्हें स्कार्फ पहनाकर संगठन की परंपरा के अनुसार स्वागत किया। सहायक शिविर संचालक सुरेशचन्द शर्मा ने कार्यक्रम का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर ट्रेनिंग काउंसलर मिथिलेश चतुर्वेदी, राष्ट्रपति रोवर मान प्रकाश शर्मा, रोवर लीडर धर्मराज गुर्जर और अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
करौली में राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड के तत्वावधान में 7 दिवसीय आवासीय डीएलएड गाइड ग्रुप प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिला मुख्यालय स्थित स्काउट गाइड भवन में आयोजित इस शिविर में छात्र अध्यापिकाओं को संस्कार, अनुशासन और सर्वांगीण विकास क
.
शिविर के 5वें दिन ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक (समसा), करौली, सर्वेश कुमार गुप्ता ने कहा कि स्काउट-गाइड शिविर बालक-बालिकाओं के शारीरिक, मानसिक, चारित्रिक और बौद्धिक विकास में सहायक होते हैं। इससे उनके व्यक्तित्व का सर्वांगीण निर्माण होता है और जीवन में संस्कार विकसित होते हैं।
7 दिन चलेगा आवासीय प्रशिक्षण शिविर सीओ स्काउट अनिल कुमार गुप्ता ने जानकारी दी कि इस 7 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर में नेहरू शिक्षण प्रशिक्षण विद्यालय सूरोठ और भगवान महावीर शिक्षक प्रशिक्षण विद्यालय काचरोली की 42 छात्र अध्यापिकाएं भाग ले रही हैं। मुख्य अतिथि ने प्रतिभागी बालिकाओं से शिविर में सीखी गई विधाओं को अपने जीवन में अपनाने, अन्य विद्यार्थियों को स्काउट-गाइड गतिविधियों के लिए प्रेरित करने और भविष्य में शिक्षक बनने के बाद विद्यालयों में इन गतिविधियों का संचालन करने का आह्वान किया।
गुप्ता ने नियमित दिनचर्या, व्यायाम, समय पर जागरण, एकाग्रचित्त अध्ययन, ऊर्जा संरक्षण, जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण और नशामुक्ति जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर भी मार्गदर्शन दिया। उन्होंने प्रतिभागियों को इन अच्छी आदतों को दैनिक जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया।
मुख्य अतिथि सर्वेश कुमार गुप्ता का शिविर में आगमन पर प्रतिभागी बालिकाओं ने सहायक शिविर संचालक प्रकाशचंद सुमन के नेतृत्व में गार्ड ऑफ ऑनर देकर स्वागत किया। शिविर संचालक रामावतार शर्मा ने उन्हें स्कार्फ पहनाकर संगठन की परंपरा के अनुसार स्वागत किया। सहायक शिविर संचालक सुरेशचन्द शर्मा ने कार्यक्रम का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर ट्रेनिंग काउंसलर मिथिलेश चतुर्वेदी, राष्ट्रपति रोवर मान प्रकाश शर्मा, रोवर लीडर धर्मराज गुर्जर और अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।