जयपुर में जानलेवा हमला कर युवक से लूट:कार आगे लगाकर रुकवाई स्कॉर्पियो, बेस बॉल के डंडे-सरिए से की मारपीट
जयपुर में जानलेवा हमला कर एक युवक से लूट का मामला सामने आया है। गाड़ी आगे लगाकर बदमाशों ने स्कॉर्पियो को रुकवाकर वारदात को अंजाम दिया। बेस बॉल के डंडे और सरिए से मारपीट कर हजारों रुपए कैश और कीमती सामान लूट कर फरार हो गए। पत्रकार कॉलोनी थाने में पीड़ित युवक ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। एसआई अशोक कुमार ने बताया- रेनवाल के मांझी निवासी बाबूलाल चौधरी (31) से लूट की वारदात हुई। वह शुक्रवार रात को अपनी स्कॉर्पियो कार से मदाउ कट के पास से जा रहा था। इसी दौरान बिना नंबर की स्विफ्ट कार आई। स्कॉर्पियो के आगे कार लगाकर उसमें सवार 4-5 लोग नीचे उतरे। नीचे उतरते ही पैसे मांगने लगे। मना करने पर कार में रखे बेस बॉल के डंडे-सरिया निकालकर मारपीट करना शुरू कर दिया। 15 हजार रुपए कीमत के कपड़े भी निकाल लिए जमकर मारपीट कर उसकी जेब में रखे 19 हजार 500 रुपए निकाल लिए। शॉपिंग कर लाए करीब 15 हजार रुपए कीमत के कपड़े भी निकाल लिए। कैश और कीमत कपड़े लूटकर हमलावर अपनी कार में बैठकर फरार हो गए। पत्रकार कॉलोनी थाने में पीड़ित ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ शिकायत दी। पुलिस वारदातस्थल के आस-पास लगे CCTV फुटेजों को खंगालने के साथ कार सवार लुटेरों की तलाश कर रही है।
जयपुर में जानलेवा हमला कर एक युवक से लूट का मामला सामने आया है। गाड़ी आगे लगाकर बदमाशों ने स्कॉर्पियो को रुकवाकर वारदात को अंजाम दिया। वेश बॉल के डंडे-सरिए से मारपीट कर हजारों रुपए कैश और कीमती सामान लूट कर फरार हो गए। पत्रकार कॉलोनी थाने में पीड़ित युवक ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। एसआई अशोक कुमार ने बताया- रेनवाल के मांझी निवासी बाबूलाल चौधरी (31) से लूट की वारदात हुई। वह शुक्रवार रात को अपनी स्कॉर्पियो कार से मदाउ कट के पास से जा रहा था। इसी दौरान बिना नंबर की स्विफ्ट कार आई। स्कॉर्पियो के आगे कार लगाकर उसमें सवार 4-5 लोग नीचे उतरे। नीचे उतरते ही पैसे मांगने लगे। मना करने पर कार में रखे वेश बॉल के डंडे-सरिया निकालकर मारपीट करना शुरू कर दिया। जमकर मारपीट कर उसकी जेब में रखे 19 हजार 500 रुपए निकाल लिए। शॉपिंग कर लाए करीब 15 हजार रुपए कीमत के कपड़े भी निकाल लिए। कैश और कीमत कपड़े लूटकर हमलावर अपनी कार में बैठकर फरार हो गए। पत्रकार कॉलोनी थाने में पीड़ित ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ शिकायत दी। पुलिस वारदातस्थल के आस-पास लगे CCTV फुटेजों को खंगालने के साथ कार सवार लुटेरों की तलाश कर रही है।