जयपुर के श्रीचैतन्य टेक्नो स्कूल में मनाया एनुअल स्पोर्ट्स डे:मशाल जलाकर की शुरुआत, ओम प्रकाश राजपुरोहित बोले- खेल अनुशासन व टीमवर्क की भावना लाते हैं
जयपुर में प्रताप नगर स्थित श्रीचैतन्य टेक्नो स्कूल ब्रांच-3 में आज एनुअल स्पोर्ट्स डे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती की पूजा-अर्चना और दीपक जलाकर की गई। इस दौरान स्कूल के फाउंडर स्व. बी.एस. राव को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद मशाल जलाकर खेलों का उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओम प्रकाश राजपुरोहित ने अपने संबोधन में कहा कि खेल केवल जीत-हार तक सीमित नहीं होते, बल्कि ये हमें टीमवर्क, अनुशासन, आपसी सम्मान और सहयोग की भावना सिखाते हैं। यही मूल्य जीवन में हमें एक अच्छा और जिम्मेदार इंसान बनाते हैं। छात्रों ने दौड़ और अन्य खेल प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान उनकी खेल भावना, अनुशासन और टीमवर्क का सराहनीय प्रदर्शन देखने को मिला। सभी क्लासों के बीच आयोजित खो-खो मैच एवं टैग ऑफ रेस विशेष आकर्षण रहे। बच्चों ने पूरे उत्साह और उमंग के साथ खेलों का आनंद लिया। कार्यक्रम के अंतिम चरण में अभिभावकों के लिए म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें अभिभावकों ने भी पूरे जोश के साथ भाग लेकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया। प्रतियोगिताओं में विजेता विद्यार्थियों को मोमेंटो, मेडल और प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए और उनके उज्ज्वल भविष्य को लेकर उन्हें शुभकामनाएं दी। बाहर से आए स्टूडेंट्स का भी जोरदार स्वागत किया गया और उन्हें भी सर्टिफिकेट और मेडल प्रदान किए गए। इस साल स्पोर्ट्स डे की थीम “शेयरिंग एंड केयरिंग” रही, जिसे बच्चों ने खेलों के माध्यम से पूर्ण रूप से चरितार्थ किया। स्टूडेंट्स ने बाहर से आए बच्चों के साथ मिलकर खेलों का आनंद लिया और आपसी सहयोग, मित्रता एवं सौहार्द का सुंदर संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में स्कूल की प्रधानाचार्य स्वप्ना मुखर्जी ने विजेताओं को बधाई दी और अतिथियों, अभिभावकों व टीचर्स का आभार व्यक्त किया। वहीं राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि यश वर्धिनी चौहान, बसंत जैन, स्वाग्रही माओ, डेंजिल नजरेथ, सेजल दीवानिया वहीं स्कूल के रीजनल इंचार्ज दीपक कुमार, हाई स्कूल इंचार्ज सुधांशु गुप्ता सहित स्कूल स्टाफ मौजूद रहे।

