व्योमिका बनीं हृदया, फैंसी ड्रेस में छाया देशभक्ति का रंग:भारत माता से लेकर झांसी की रानी तक, हस्तशिल्प उत्सव में बच्चों ने जगाया देशप्रेम
जोधपुर के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में चल रहे पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव 2026 में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का रंगारंग आयोजन हुआ। लघु उद्योग भारती महिला इकाई की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता में 30 से अधिक बच्चों ने भारत माता, व्योमिका सिंह, झांसी की रानी और सैनिक के रूपों में देशभक्ति और संस्कृति का जीवंत प्रदर्शन किया। व्योमिका सिंह की वेशभूषा धारण करने वाली हृदया पुरोहित ने प्रथम स्थान हासिल किया। देशभक्ति और परंपरा का संगम मेला सह-संयोजक मीनू दुग्गड ने बताया कि जैसे ही नन्हे प्रतिभागी विविध परिधानों में मंच पर उतरे, दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया। बच्चों का उत्साह, आत्मविश्वास और रचनात्मकता में देशभक्ति, परंपरा और आधुनिकता का सुंदर समन्वय देखने को मिला। कार्यक्रम में एसीपी छवि शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं, जबकि शास्त्री नगर थानाधिकारी जुल्फिकार अली विशिष्ट अतिथि रहे। उत्सव सह-संयोजक मोना हरवानी ने बताया कि रश्मि परिहार एवं कपिल मधुकर ने निर्णायक की भूमिका निभाई। प्रतियोगिता समन्वयक निशा पंवार के अनुसार, पारंपरिक राजस्थानी परिधानों में सजी नन्ही बालिकाओं ने दर्शकों का दिल जीत लिया, वहीं कुछ बच्चों ने आधुनिक परिधानों के माध्यम से अपनी सशक्त सोच का परिचय दिया। व्योमिका सिंह से आर्मी तक के किरदार प्रतियोगिता के दौरान बच्चों ने व्योमिका सिंह, भारत माता, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, आर्मी, ग्रामीण परिधान और पंजाबी वेशभूषा सहित विभिन्न आकर्षक रूपों में प्रस्तुति दी। इस अवसर पर लघु उद्योग भारती महिला इकाई की प्रांत सचिव बिंदु जैन, कंचन लोहिया, सह-समन्वयक शिल्पा अग्रवाल, सह-सचिव निधि सिंह, कार्यकारिणी सदस्य मिनाक्षी हर्ष, सुधा गर्ग, रिनू जैन, चंदा मित्तल एवं रिचा डागा सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे। हृदया पुरोहित बनीं विजेता कार्यक्रम समन्वयक रश्मि शर्मा ने प्रतियोगिता के परिणाम घोषित करते हुए बताया कि व्योमिका सिंह की वेशभूषा पहनकर सभी को प्रभावित करने वाली हृदया पुरोहित ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पारंपरिक राजपूती वेशभूषा में सजी दुर्गा चौहान को द्वितीय स्थान मिला, जबकि भारत माता के स्वरूप में मंच पर उतरी वंशिका ने तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं मॉडल बनी अवनी शर्मा एवं भारतीय परिधान में सजी प्रियांशी चौहान को सांत्वना पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।


