धौलपुर में शहीद भगत सिंह फुटबॉल लीग संपन्न:बालाजी और सोना ब्रिक्स क्लब रहे विजेता, अंशुल बेस्ट प्लेयर और चंद्रेश बेस्ट स्कोरर
धौलपुर में शहीद भगत सिंह फुटबॉल लीग सीजन-3 का समापन हो गया। इंदिरा गांधी स्टेडियम में सिक्ख समुदाय और खालसा क्लब के सहयोग से आयोजित इस लीग के फाइनल मुकाबले आतिशबाजी और राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुए। सीनियर वर्ग में बालाजी फुटबॉल क्लब और जूनियर वर्ग में सोना ब्रिक्स फुटबॉल क्लब विजेता रहे। समापन समारोह के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा थे। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि धौलपुर में इस स्तर का फुटबॉल आयोजन सराहनीय है। उन्होंने खालसा क्लब द्वारा आयोजित इस लीग को महानगरों की तर्ज पर बताया और कहा कि ऐसे आयोजनों से राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतिभाएं उभरती हैं। शर्मा ने आयोजकों को सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं। आरएसी 6वीं बटालियन के डिप्टी कमांडेंट सुरेश सांखला ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि खेल में हार-जीत से अधिक अनुशासन महत्वपूर्ण होता है। सांखला ने बताया कि शहीद भगत सिंह फुटबॉल लीग में खिलाड़ियों ने अनुशासन का प्रदर्शन किया। पूर्व विधायक अब्दुल सगीर खान ने कहा कि धौलपुर में यह फुटबॉल का एक बड़ा आयोजन है, जो पूरे राजस्थान में भी कम ही देखने को मिलता है। उन्होंने प्रतियोगिता को शहीद भगत सिंह के नाम से प्रेरणादायक बताया। पूर्व उपसभापति निशांत चौधरी ने कहा कि धौलपुर के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में धौलपुर के खिलाड़ी भारतीय फुटबॉल टीम में शामिल होंगे। फाइनल मुकाबलों के परिणाम इस प्रकार रहे: जूनियर वर्ग में सोना ब्रिक्स फुटबॉल क्लब ने मचकुंड फुटबॉल क्लब को 3-1 से हराया। सीनियर वर्ग में बालाजी फुटबॉल क्लब ने इंकलाब सिंडिकेट फुटबॉल क्लब को 2-1 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। टूर्नामेंट में विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार भी प्रदान किए गए। अंशुल (सोना ब्रिक्स) को बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। चंद्रेश बेस्ट स्कोरर ऑफ द टूर्नामेंट रहे, जबकि आर्यन (पचौरी फुटबॉल क्लब) को बेस्ट डिफेंडर और आरती (मयूरी फुटबॉल क्लब) को बेस्ट गोलकीपर का पुरस्कार मिला। दीपेश (भारत फुटबॉल क्लब) ने बेस्ट अमेजिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीता। संतोष ट्रॉफी में चयनित अंगद तोमर को भी अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।