अलवर में अवैध बजरी से भरे दो ट्रैक्टर जब्त:खनन विभाग ने दोनों पर सवा-सवा लाख रुपए की पैनल्टी लगाई
अलवर शहर के अरावली विहार और अखैपुरा थाना पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर अवैध बजरी से भरे दो ट्रैक्टरों को जब्त किया है। पुलिस ने खनन विभाग को सूचित किया, जिसके बाद सवा-सवा लाख रुपए की पैनल्टी लगाई गई है। अरावली विहार थानेदार प्रभारी रामेश्वर ने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान एएसआई शंकर लाल को सूचना मिली थी कि मालवीय नगर की ओर से एक ट्रैक्टर बजरी भरकर आ रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर को रोककर जांच की। जब ड्राइवर से बजरी से संबंधित वैध कागजात मांगे गए तो वह कोई भी कागज नहीं दे सका। इस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर को जब्त कर लिया और खनन विभाग को सूचना दी। खनन विभाग ने मामले की जांच के बाद सवा लाख रुपए की पेनल्टी निर्धारित की गई। वहीं अखैपुरा थाना पुलिस ने भी अवैध बजरी परिवहन के एक अन्य मामले में कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर को जब्त किया। इस प्रकरण में भी खनन विभाग ने नियमानुसार सवा लाख रुपए की पैनल्टी लगाई है। पुलिस अधिकारियों ने दो दिन पहले ही अवैध खनन के खिलाफ प्रेस नोट जारी कर कार्यवाही की बात कही थी। कहा था पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने और सरकारी राजस्व को क्षति पहुंचाने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अलवर शहर के अरावली विहार और अखैपुरा थाना पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर अवैध बजरी से भरे दो ट्रैक्टरों को जब्त किया है। पुलिस ने खनन विभाग को सूचित किया, जिसके बाद सवा-सवा लाख रुपए की पैनल्टी लगाई गई है।
.
अरावली विहार थानेदार प्रभारी रामेश्वर ने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान एएसआई शंकर लाल को सूचना मिली थी कि मालवीय नगर की ओर से एक ट्रैक्टर बजरी भरकर आ रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर को रोककर जांच की।
जब ड्राइवर से बजरी से संबंधित वैध कागजात मांगे गए तो वह कोई भी कागज नहीं दे सका। इस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर को जब्त कर लिया और खनन विभाग को सूचना दी। खनन विभाग ने मामले की जांच के बाद सवा लाख रुपए की पेनल्टी निर्धारित की गई।
वहीं अखैपुरा थाना पुलिस ने भी अवैध बजरी परिवहन के एक अन्य मामले में कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर को जब्त किया। इस प्रकरण में भी खनन विभाग ने नियमानुसार सवा लाख रुपए की पैनल्टी लगाई है।
पुलिस अधिकारियों ने दो दिन पहले ही अवैध खनन के खिलाफ प्रेस नोट जारी कर कार्यवाही की बात कही थी। कहा था पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने और सरकारी राजस्व को क्षति पहुंचाने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई की जाएगी।