पैलेस के बाहर से बाइक चोरी, कैमरे नहीं लगे थे आरोपी का पता नहीं चला
श्रीगंगानगर| पदमपुर रोड स्थित विंडसर पाम मैरिज पैलस के सामने से एक बाइक चोरी हो गई है। वारदात मंगलवार दोपहर को हुई। इस संबंध में पुलिस नियंत्रण कक्ष को बताकर नाकाबंदी भी करवाई गई, लेकिन चोर का पता नहीं चल पाया। पीड़ित मोहरसिंह चौक निवासी बंसी बतरा ने बताया कि वह अपनी बाइक आरजे 13 एसएफ 9975 सप्लेंडर प्रो ब्लैक कलर पर अपने चाचा के साथ मैरिज पैलेस में काम से गया था। बाइक को पैलेस के गेट पर रोककर अंदर चले गए। आधे घंटे बाद बाहर आए तो बाइक गायब थी। पैलेस के गेट पर सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगे हुए हैं। पीड़ित की ओर से सदर थाने में मामला दर्ज करवाने को परिवाद दिया है। ड्यूटी अधिकारी एएसआई गुलाबसिंह को बाइक तथा चोर की तलाश में डयूटी लगाई गई है।
- Hindi News
- Local
- Rajasthan
- Sriganganagar
- Bike Stolen From Outside Palace; No Cameras Installed, Accused Untraceable
श्रीगंगानगर3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
श्रीगंगानगर| पदमपुर रोड स्थित विंडसर पाम मैरिज पैलस के सामने से एक बाइक चोरी हो गई है। वारदात मंगलवार दोपहर को हुई। इस संबंध में पुलिस नियंत्रण कक्ष को बताकर नाकाबंदी भी करवाई गई, लेकिन चोर का पता नहीं चल पाया। पीड़ित मोहरसिंह चौक निवासी बंसी बतरा ने
.
आधे घंटे बाद बाहर आए तो बाइक गायब थी। पैलेस के गेट पर सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगे हुए हैं। पीड़ित की ओर से सदर थाने में मामला दर्ज करवाने को परिवाद दिया है। ड्यूटी अधिकारी एएसआई गुलाबसिंह को बाइक तथा चोर की तलाश में डयूटी लगाई गई है।