जयपुर में युवती की जहर देकर हत्या:आरोपी झुंझुनूं में दर्ज रेप केस वापस लेने के लिए दे रहा था जान से मारने की धमकी
जयपुर के करधनी इलाके में युवती को जहर देकर हत्या करने का मामला सामने आया है। पड़ोसी युवक ने मिलने के बहाने बुलाया, फिर युवती को धोखे से जहर खिला दिया। जानकारी के मुताबिक, झुंझुनूं में दर्ज रेप केस वापस लेने के लिए आरोपी ने युवती को जान से मारने की धमकी दी थी। करधनी थाने में मृतक युवती के भाई ने रविवार को आरोपी पड़ोसी लड़के के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि झुंझुनूं की रहने वाली 25 साल की युवती की हत्या की FIR दर्ज करवाई गई है। भाई का आरोप है कि 13 अक्टूबर 2025 को उसकी बहन जॉब के सिलसिले से जयपुर आई थी। 14 अक्टूबर 2025 को दोपहर करीब 2 बजे बहन ने उसे कॉल आया। कॉल कर तुरंत उसे SMS हॉस्पिटल आने के लिए कहा। आरोपी को युवती ने कॉल कर मिलने बुलाया था पुलिस ने आगे बताया कि एसएमएस हॉस्पिटल पहुंचने पर बहन एडमिट मिली, उसके पास ही गांव का रहने वाला युवक भी खड़ा मिला। इस दौरान आरोपी पड़ोसी से पूछने पर उसने कहा कि वह सिंधीकैंप आया हुआ था। उसकी बहन ने ही कॉल कर उसको मिलने बुलाया था। युवती को धोखे से जहर खिलाने की बात आई सामने लेकिन, जब वह मुझसे मिली तो उसके जहर खाने का पता चला, तब जाकर मैंने आनन-फानन में एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं दूसरी तरफ 14 अक्टूबर की देर शाम बहन से पूछने पर उसने आरोपी के धोखे से जहर खिलाने के बारे में बताया। इलाज के दौरान 15 अक्टूबर को सुबह करीब 4:30 बजे उसकी बहन की मौत हो गई। रेप के अश्लील वीडियो बनाकर करता रहा देहशोषण आरोप है कि पिता से मिलने-जुलने के कारण आरोपी पड़ोसी का घर पर आना जाना लगा रहता था। एक दिन अकेला पाकर आरोपी पड़ोसी ने युवती के साथ रेप किया था। इतना ही नहीं इस दौरान आरोपी पड़ोसी ने रेप के अश्लील वीडियो भी बना लिए और कई दिनों तक ब्लैकमेल कर देहशोषण करता रहा। आरोपी जान से मारने और बदनाम करने की दे रहा था धमकी ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर युवती ने झुंझुनूं में आरोपी के खिलाफ रेप का केस दर्ज करवाया था। जिसके बाद से केस वापस लेने के लिए वह पीड़ित युवती को जान से मारने और बदनाम करने की धमकी दे रहा था।