रेलवे फाटक के पास में नॉन वेंडिंग जोन में लगी हैं दुकानें
SOURCE:Dainik Bhaskar Tech
भीलवाड़ा | भीलवाड़ा शहर में कई जगह नगर निगम ने नोन वेंडिंग जोन के बोर्ड लगा रखे हैं। ये बोर्ड लगाकर निगम खुद ही भूल गया। निगम ने नोन वेंडिंग जोन जहां-जहां भी लगा रखे हैं, वहीं लोगों ने वेंडिंग जोन बना रखे हैं। रेलवे फाटक के बाहर इसी तरह का नोन वेंडिंग जोन का बोर्ड लगा रखा है। जिस पर लिखा है रेलवे फाटक से सर्किट हाउस से होते हुए खड़ेश्वर महाराज मंदिर तक नोन वेंडिंग जोन बना रखा है। हालात यह है कि जहां बोर्ड लगा हुआ है वहीं लोगों ने दुकानें लगा रखी हैं और कपड़े व अन्य सामान बेच रहे हैं। जबकि यहां पर फाटक बंद होने पर ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रहती है।
Shops Are Set Up In The Non vending Zone Near The Railway Gate.
रेलवे फाटक के पास में नॉन वेंडिंग जोन में लगी हैं दुकानें
भीलवाड़ा12 घंटे पहले
कॉपी लिंक
भीलवाड़ा | भीलवाड़ा शहर में कई जगह नगर निगम ने नोन वेंडिंग जोन के बोर्ड लगा रखे हैं। ये बोर्ड लगाकर निगम खुद ही भूल गया। निगम ने नोन वेंडिंग जोन जहां-जहां भी लगा रखे हैं, वहीं लोगों ने वेंडिंग जोन बना रखे हैं। रेलवे फाटक के बाहर इसी तरह का नोन वेंडिंग
.
अधूरा नहीं! पढ़िए पूरा! पढ़ें पूरी खबर दैनिक भास्कर ऐप पर