मीटर लगाने की बात पर देवर-भाभी को पीट दिया
भास्कर संवाददाता | पाली सुभाष नगर बी इलाके में बिजली का मीटर लगाने की बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पर लाठियों से हमला कर दिया। देवर-भाभी घायल हो गए। दोनों को बांगड़ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। सुभाष नगर बी निवासी दिनेश पुत्र कानाराम बंजारा ने औद्योगिक थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उसमें बताया कि मंगलवार शाम मोहल्ले के तीन-चार युवक मीटर लगाने वाले को लेकर आए। आरोप है कि मीटर वाले ने मुख्य रोड की तरफ बने दूसरे प्लॉट का लाइट मीटर खोलकर उसे उनके प्लॉट की तरफ लगाने की कोशिश की। दिनेश के भाई जगदीश ने आपत्ति जताई और मीटर लगाने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। आरोप है कि मोहल्ले के तीन-चार युवकों ने जगदीश पर लकड़ियों से हमला कर दिया। जगदीश की पत्नी लक्ष्मी बीच-बचाव करने पहुंची तो मारपीट कर दी। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पीड़ित दिनेश बंजारा ने बताया कि प्लॉट को लेकर चल रहे विवाद में इससे पहले 26 दिसंबर को भी उनके परिवार पर हमला हुआ था। तीनों भाई घायल हो गए थे। आरोप है कि उस समय भी औद्योगिक थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। गत 29 दिसंबर को एसपी से मिले थे।
.
सुभाष नगर बी इलाके में बिजली का मीटर लगाने की बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पर लाठियों से हमला कर दिया। देवर-भाभी घायल हो गए। दोनों को बांगड़ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। सुभाष नगर बी निवासी दिनेश पुत्र कानाराम बंजारा ने औद्योगिक थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
उसमें बताया कि मंगलवार शाम मोहल्ले के तीन-चार युवक मीटर लगाने वाले को लेकर आए। आरोप है कि मीटर वाले ने मुख्य रोड की तरफ बने दूसरे प्लॉट का लाइट मीटर खोलकर उसे उनके प्लॉट की तरफ लगाने की कोशिश की। दिनेश के भाई जगदीश ने आपत्ति जताई और मीटर लगाने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। आरोप है कि मोहल्ले के तीन-चार युवकों ने जगदीश पर लकड़ियों से हमला कर दिया।
जगदीश की पत्नी लक्ष्मी बीच-बचाव करने पहुंची तो मारपीट कर दी। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पीड़ित दिनेश बंजारा ने बताया कि प्लॉट को लेकर चल रहे विवाद में इससे पहले 26 दिसंबर को भी उनके परिवार पर हमला हुआ था। तीनों भाई घायल हो गए थे। आरोप है कि उस समय भी औद्योगिक थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। गत 29 दिसंबर को एसपी से मिले थे।