थर्टी फर्स्ट पर आज चुनौती बनेगा ट्रैफिक:अंदरूनी शहर में वन-वे, पारस तिराहा, प्रतापनगर और आरके सर्किल से बंद रहेगी बसों की एंट्री
शहर में बुधवार को न्यू ईयर सेलिब्रेशन की धूम रहेगी। शहर और आसपास के होटल-रिसॉर्ट, रेस्टोरेंट, क्लबों, फार्म हाउस और वाटिकाओं में पार्टियां होंगी। शहरवासियों के साथ देसी-विदेशी पर्यटक भी इनमें शामिल होंगे। ऐसे में सड़कों पर वाहनों का दबाव भी बढ़ेगा। पुलिस की ओर से ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया गया है। साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव भी किए गए हैं। एएसपी उमेश ओझा ने बताया कि बुधवार को अंदरूनी शहर में वन-वे रहेगा। बसों की पारस तिराहा, प्रतापनगर और आरके सर्किल से आगे एंट्री बंद रहेगी। चौपहिया वाहन नगर निगम की सभी पार्किंगों में पार्क होंगे। शहर के होटल-रिसॉर्ट, रेस्टोरेंट, क्लबों में पार्टियां, देर रात तक रहेगा ट्रैफिक दबाव इन रास्तों से नहीं निकलेंगे तीन पहिया और चार पहिया वाहन पटेल सर्किल से किशनपोल, गवर्नमेंट प्रेस, पाला गणेशजी तक चार व तिपहिया वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। ये अंबामाता चौक व ब्रह्मपोल गेट से जाड़ा गणेशजी व चांदपोल की तरफ नहीं जा सकेंगे। सिटी पैलेस के लिए गुलाबबाग-रंगनिवास होकर ही जा सकेंगे सिटी पैलेस तक जाने-आने के लिए भी रूट तय किया गया है। सभी वाहन सूरजपोल चौराहा, अमृत नमकीन, मान होटल, बर्फ फैक्ट्री, गुलाबबाग रोड, कालाजी गोराजी, रंगनिवास होकर जाएंगे। यहां से दूधतलाई, पाला गणेशजी, किशनपोल, पटेल सर्किल होकर निकलेंगे। अंदरुनी शहर में ऐसे होगा वाहनों का प्रवेश और निकास वॉलसिटी के लिए दुपहिया और तिपहिया वाहन सूरजपोल चौराहा, अमृत नमकीन, मान होटल, बर्फ फैक्ट्री, गुलाबबाग रोड, कालाजी गोराजा, रंगनिवास, पर्यटन थाना, भटि्टयानी चौहट्टा, जगदीश चौक से बड़ी पोल की तरफ जा सकेंगे। इनकी निकासी जगदीश चौक, घंटाघर, मोती चौहट्टा, हरवेनजी का खुर्रा से हाथीपोल की तरफ होगी। हाथीपोल की तरफ से तिपहिया और चौपहिया वाहन घंटाघर व जगदीश चौक नहीं जा सकेंगे। दुपहिया-तिपहिया वाहन चांदपोल, गड़िया देवरा, जगदीश चौक से बड़ी पोल होकर जा सकेंगे। फतहसागर जाने के लिए सभी वाहन काला किवाड़ से प्रवेश करेंगे और झरने से नीलकंठ महादेव रोड होते हुए निकलेंगे। यहां रहेगी पार्किंग की व्यवस्था