कृति सेनन की बहन ने सिंगर स्टेबिन-बेन से की शादी:आज हिंदू रीति-रिवाज से होंगे फेरे, सिंगर बी प्राक और सागर भाटिया ने दी परफॉर्मेंस
उदयपुर में शनिवार शाम फिल्म एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नूपुर और सिंगर स्टेबिन बेन की क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी हुई। दोनों ने उदयसागर झील के बीच बने रेफल्स होटल में शादी की। नूपुर सेनन सफेद गाउन और स्टेबिन सफेद सूट में नजर आए। इस दौरान कृति भी स्काई ब्लू कलर के गाउन में दिखीं। अब रविवार को हिंदू रीति-रिवाज से सात फेरे लिए जाएंगे। सुबह से शादी की रस्में शुरू हो गई हैं। क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी के बाद म्यूजिकल नाइट हुई। इसमें मशहूर सिंगर बी प्राक और कव्वाली गायक सागर भाटिया ने शानदार परफॉर्मेंस दी। बी प्राक ने 'यूं ही रोने नहीं दूंगा..', 'किसी और का हूं फिलहाल...' जैसे सॉन्ग गाकर समा बांध दिया। सागर भाटिया 'सांसों की माला पे सिमरू मैं...', 'सानू इक पल चैन न आवे..', 'जिंदगी बेवफा मैंने माना मगर...' जैसे सॉन्ग परफॉर्म किया। इस दौरान नूपुर और स्टेबिन के परिवार के सदस्य और रिश्तेदार जमकर थिरके। बताया जा रहा है कि इंडस्ट्री के लोगों के लिए मुंबई में रिसेप्शन पार्टी दी जाएगी, जो 13 जनवरी को होगी। दिशा पाटनी और मौनी रॉय ने फोटो पोस्ट की शादी में पहुंची एक्ट्रेस दिशा पाटनी और मौनी रॉय ने यहां एंजॉय करते हुए सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। इधर, नूपुर-स्टेबिन की संगीत नाइट के बाद एयरपोर्ट लौटे एंकर ऑलमोस्ट आयुष की आज सुबह जयपुर जाने वाली फ्लाइट कैंसिल हो गई। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट कर कहा- 'आज मेरी इंडिगो ने फ्लाइट कैंसिल कर दी। अब पता नहीं जयपुर कैसे जाऊंगा।' होटल रेफल्स में हो चुकी हाईप्रोफाइल शादियां होटल रेफल्स में कई हाईप्रोफाइल शादी हो चुकी हैं। भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी संधु, भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या, हरियाणा के भाजपा विधायक भव्य बिश्नोई और राजस्थान की रहने वाली IAS परी बिश्नोई की शादी भी यहां हो चुकी है। ............... ये भी पढ़ें... बहन की शादी में 'भोजपुरी गाने' पर नाची कृति सेनन,VIDEO:दुल्हन ने भी डांस किया, एक्टर वरुण शर्मा ने भी लगाए ठुमके; कल होंगे फेरे उदयपुर में फिल्म एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नूपुर और स्टेबिन बेन की शादी 11 जनवरी को होगी। आज दोपहर बाद मेहंदी का कार्यक्रम है, वहीं रात को संगीत नाइट होगी। उदयसागर झील के बीच रेफल्स होटल में वेडिंग हो रही है। (पूरी खबर पढ़ें)