तीन दिन बाद अमेरिका से भारत आएगा विपिन का शव:इंडियन कम्युनिटी वेलफेयर फंड की मदद से लाया जाएगा इंडिया, प्रोसेस शुरू
अमेरिका के जॉर्जिया में साइलेंट (हार्ट) अटैक से खैरथल-तिजारा जिले के जाट बहरोड़ गांव निवासी 24 साल के विपिन चौधरी की मौत को तीन दिन बीत चुके हैं। लेकिन अभी तक शव का पोस्टमॉर्टम भी नहीं हो सका है। हालांकि, इंडियन कम्युनिटी वेलफेयर फंड से शव लाने की तैयारी चल रही है। राजस्थान एसोसिएशन ऑफ़ नार्थ अमेरिका (राना) न्यूयॉर्क के अध्यक्ष प्रेम भंडारी से परिवार के लोगों ने मदद मांगी है। वे लगातार भारतीय दूतावास के अधिकारियों के संपर्क में हैं। माना जा रहा है कि शव को भारत लाने में तीन दिन और लग सकते हैं। मां-पिता से वीडियो कॉल कर सोया था विपिन दरअसल, 29 दिसंबर की रात विपिन चौधरी घर पर वीडियो कॉल पर मां-पिता से बात कर सोया था। अगले दिन 30 दिसंबर को नहीं उठा। दोस्त हॉस्पिटल लेकर गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। अब परिवार बेटे के शव आने का इंतजार कर रहा है। हालांकि, युवक की मौत को तीन दिन पूरे हो चुके हैं। लेकिन अभी पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पाई है। अब दूतावास के अधिकारियों से परिवार के लोगों ने बात की है। चचेरा भाई पहुंचा जार्जिया विपिन चौधरी का चचेरा भाई संदीप अमेरिका में ट्रक ड्राइवर है, जो जार्जिया में पहुंच गया। वहां जाने के बाद पता चला कि दो दिन छुट्टी है। अभी तक शव पुलिस स्टेशन में ही रखा हुआ है। अब सोमवार या मंगलवार को ही शव को भारत भेजने की प्रक्रिया पूरी हो सकेगी। उसके बाद ही विपिन चौधरी का शव भारत लाया जाएगा। विपिन अपनी करीब डेढ़ बीघा जमीन बेचकर अमेरिका गया था। वह वहां शॉपिंग मॉल में बिलिंग का काम करता था। ---------- मामले से संबंधित ये खबर भी पढ़िए... राजस्थान के युवक की अमेरिका में मौत:वीडियो कॉल पर मां को कहा था- नींद आ रही, सोने जा रहा; इसके बाद नहीं उठा राजस्थान के युवक की अमेरिका के जॉर्जिया में साइलेंट (हार्ट) अटैक से मौत हो गई। युवक अपनी करीब डेढ़ बीघा जमीन बेचकर अमेरिका गया था। वह वहां शॉपिंग मॉल में बिलिंग का काम करता था। 29 दिसंबर की रात अपने घर पर वीडियो कॉल पर बात कर सोया था। अगले दिन 30 दिसंबर को नहीं उठा। दोस्त हॉस्पिटल लेकर गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वह खैरथल-तिजारा जिले का रहने वाला था। अब परिवार बेटे के शव आने का इंतजार कर रहा है।(पूरी खबर पढ़ें)