कोटा में ट्रक ओनर्स एसोसिएशन का प्रदर्शन:अवैध ट्रैक्टर-ट्रॉली पर कार्रवाई की मांग, कलेक्टर ने दिया आश्वासन
कोटा पब्लिक केयर ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के बैनर तले आज कलेक्ट्री परिसर में ट्रक संचालकों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन एसोसिएशन के अनिल ठाकुर और देवा भड़क के संयुक्त नेतृत्व में आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ट्रक मालिक और चालक शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन के बाद एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। कलेक्टर ने प्रतिनिधिमंडल की पूरी बात सुनी और समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। ज्ञापन में बताया गया कि सेठ भामाशाह कृषि उपज मंडी, कोटा में प्रतिदिन लाखों बोरियों में कृषि जिंसों की नीलामी होती है। किसान यह माल ट्रैक्टर-ट्रॉली या अन्य साधनों से मंडी तक लाते हैं, लेकिन नीलामी के बाद इन जिंसों का परिवहन नियमों के अनुसार केवल व्यवसायिक वाहनों से ही किया जाना चाहिए। एसोसिएशन का आरोप है कि कृषि उपकरण के रूप में पंजीकृत ट्रैक्टर-ट्रॉलियों का अवैध रूप से व्यवसायिक परिवहन में उपयोग किया जा रहा है, जिससे ट्रांसपोर्ट कारोबार प्रभावित हो रहा है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि ऐसे अवैध रूप से संचालित ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को बंद कर सीज किया जाए तथा उन्हें व्यवसायिक परिवहन में उपयोग करने पर सख्त पाबंदी लगाई जाए, ताकि कोटा का ट्रांसपोर्ट व्यवसाय सुचारू रूप से चल पाए। ---- ये खबर भी पढ़ें... कोटा में टीम नायक ने किया ऐलान, बोले- सरकारी वाहन का निजी या घरेलू उपयोग करते हुए पाया को रोकेंगे कोटा में सरकारी वाहनों के दुरुपयोग को लेकर अब विरोध खुलकर सामने आने लगा है। युवाओं की टीम नायक ने सरकारी अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी है। टीम का कहना है कि यदि कोई भी अधिकारी चाहे वह कोटा विकास प्राधिकरण, नगर निगम या किसी अन्य सरकारी विभाग से जुड़ा हो सरकारी वाहन का निजी या घरेलू उपयोग करते हुए पाया गया तो टीम नायक उसे मौके पर ही रोकेगी। (पूरी खबर पढ़ें)
कोटा पब्लिक केयर ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के बैनर तले आज कलेक्ट्री परिसर में ट्रक संचालकों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन एसोसिएशन के अनिल ठाकुर और देवा भड़क के संयुक्त नेतृत्व में आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ट्रक मालिक और चालक शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन के बाद एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। कलेक्टर ने प्रतिनिधिमंडल की पूरी बात सुनी और समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। ज्ञापन में बताया गया कि सेठ भामाशाह कृषि उपज मंडी, कोटा में प्रतिदिन लाखों बोरियों में कृषि जिंसों की नीलामी होती है। किसान यह माल ट्रैक्टर-ट्रॉली या अन्य साधनों से मंडी तक लाते हैं, लेकिन नीलामी के बाद इन जिंसों का परिवहन नियमों के अनुसार केवल व्यवसायिक वाहनों से ही किया जाना चाहिए। एसोसिएशन का आरोप है कि कृषि उपकरण के रूप में पंजीकृत ट्रैक्टर-ट्रॉलियों का अवैध रूप से व्यवसायिक परिवहन में उपयोग किया जा रहा है, जिससे ट्रांसपोर्ट कारोबार प्रभावित हो रहा है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि ऐसे अवैध रूप से संचालित ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को बंद कर सीज किया जाए तथा उन्हें व्यवसायिक परिवहन में उपयोग करने पर सख्त पाबंदी लगाई जाए, ताकि कोटा का ट्रांसपोर्ट व्यवसाय सुचारू रूप से चल पाए।