डूंगरपुर में कार-बाइक की टक्कर, दो युवक गंभीर घायल:शंकरघाटी के पास हुआ हादसा, जिला अस्पताल में भर्ती
डूंगरपुर के वरदा थाना क्षेत्र में सागवाड़ा मार्ग पर शंकरघाटी के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, गलियाकोट निवासी मेहुल पुत्र लालशंकर पाटीदार और जोगपुर निवासी कुलदीप पाटीदार बाइक से डूंगरपुर की ओर आ रहे थे। इसी दौरान शंकरघाटी के निकट सामने से आ रही एक कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवक उछलकर सड़क पर गिर पड़े। हादसे के बाद कार बाइक को घसीटते हुए सड़क किनारे खाई में जा गिरी और पत्थरों में फंस गई। बाइक कार के आगे फंस गई थी। हादसे की सूचना मिलते ही वरदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस के जरिए जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार और बाइक को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
डूंगरपुर के वरदा थाना क्षेत्र में सागवाड़ा मार्ग पर शंकरघाटी के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें डूंगरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
.
जानकारी के अनुसार, गलियाकोट निवासी मेहुल पुत्र लालशंकर पाटीदार और जोगपुर निवासी कुलदीप पाटीदार बाइक से डूंगरपुर की ओर आ रहे थे। इसी दौरान शंकरघाटी के निकट सामने से आ रही एक कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवक उछलकर सड़क पर गिर पड़े। हादसे के बाद कार बाइक को घसीटते हुए सड़क किनारे खाई में जा गिरी और पत्थरों में फंस गई। बाइक कार के आगे फंस गई थी।
हादसे की सूचना मिलते ही वरदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस के जरिए जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार और बाइक को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।