कैलाश सत्यार्थी के जन्मदिन पर करूणा सप्ताह शुरू हुआ
सत्यार्थी मूवमेंट फॉर ग्लोबल कम्पैशन बाल आश्रम के द्वारा संचालित प्रतापगढ़ क्षेत्र के बाल मित्र ग्राम पिपलाई, समरा व टोडा में बाल आश्रम संस्थापिका माता सुमेधा कैलाश के निर्देशन में करूणा सप्ताह का शुभारंभ करुणा की चिंगारी पुस्तक के पाठन से किया गया। गौरतलब है कि यह आयोजन नोबेल शांति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी के 72वें जन्मदिन (11 जनवरी) को करूणा दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर बाल आश्रम प्रबंधक आदेश कुमार ने बताया कि सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रमों में कोटपूतली बहरोड़ एवं अलवर, जयपुर जिले के 53 बाल मित्र ग्रामों एवं 13 बंजारा बस्तियों में पर्यावरण संरक्षण श्रमदान, युवा संगोष्ठी, सामुदायिक जागरूकता अभियान, सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बालिकाओं के खाते खुलवाना, मकर संक्रांति पर सामूहिक भोज तथा साइबर सुरक्षा सहित न्याय, समानता, शांति को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर महिला मंडल एवं युवा मंडल, बाल पंचायत सदस्यों सहित सत्यार्थी मूवमेंट फॉर ग्लोबल कंपैशन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सत्यार्थी मूवमेंट फॉर ग्लोबल कम्पैशन बाल आश्रम के द्वारा संचालित प्रतापगढ़ क्षेत्र के बाल मित्र ग्राम पिपलाई, समरा व टोडा में बाल आश्रम संस्थापिका माता सुमेधा कैलाश के निर्देशन में करूणा सप्ताह का शुभारंभ करुणा की चिंगारी पुस्तक के पाठन से किया गया। ग
.
इस अवसर पर बाल आश्रम प्रबंधक आदेश कुमार ने बताया कि सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रमों में कोटपूतली बहरोड़ एवं अलवर, जयपुर जिले के 53 बाल मित्र ग्रामों एवं 13 बंजारा बस्तियों में पर्यावरण संरक्षण श्रमदान, युवा संगोष्ठी, सामुदायिक जागरूकता अभियान, सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बालिकाओं के खाते खुलवाना, मकर संक्रांति पर सामूहिक भोज तथा साइबर सुरक्षा सहित न्याय, समानता, शांति को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर महिला मंडल एवं युवा मंडल, बाल पंचायत सदस्यों सहित सत्यार्थी मूवमेंट फॉर ग्लोबल कंपैशन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।