छीपाबड़ौद मंडी में जिंस तौल में कर रहे थे गड़बड़ी, शिकायत के बाद ठीक करवाई
भास्कर न्यूज|छीपाबड़ौद कस्बे में स्थित अनाज मंडी में किसानों की जिंस की अधिक तुलाई पर अजनावर सहकारी समिति अध्यक्ष मनोज जारवाल ने नाराजगी जताते हुए मंडी सचिव को सूचना देकर तौल ठीक करवाया। साथ ही किसानों के नीलामी शेड पर व्यापारियों के माल रखने की शिकायत की। सहकारी समिति अध्यक्ष जारवाल ने बताया कि प्रत्येक कट्टी का वजन 500 ग्राम के आसपास रहता है, लेकिन कृषि उपजमंडी में व्यापारियों ने हम्मालों को ज्यादा तौलने के लिए बोल रखा है। वह खुद जिंस तुलवाते गए तो उन्हें भी इस समस्या का सामना करना पड़ा। एक कट्टे पर 250 ग्राम की गड़बड़ी शिकायत करने के बाद मंडी सचिव फूलसिंह मीना के निर्देश पर सोनू जैन ने मौके पर पहुंचकर तौल ठीक करने के लिए हम्मालों से कहा तो उन्होंने मंडी कर्मचारी से बहस की। कट्टी का वजन 750 ग्राम से भी अधिक तौला जा रहा है। जिससे एक कट्टे पर सीधा 250 ग्राम का घोटाला नजर आ रहा है। बाद में व्यापारी के हस्तक्षेप पर तौल ठीक हुआ। मंडी से जुड़े सोनू जैन ने बताया कि मंडी में नकद भुगतान और तौल ठीक करने समेत किसानों की सुविधाओं के लिए मुनादी की जाती है। जो जागरूक किसान शिकायत करता है तो कार्रवाई की जाती है।
.
कस्बे में स्थित अनाज मंडी में किसानों की जिंस की अधिक तुलाई पर अजनावर सहकारी समिति अध्यक्ष मनोज जारवाल ने नाराजगी जताते हुए मंडी सचिव को सूचना देकर तौल ठीक करवाया।
साथ ही किसानों के नीलामी शेड पर व्यापारियों के माल रखने की शिकायत की। सहकारी समिति अध्यक्ष जारवाल ने बताया कि प्रत्येक कट्टी का वजन 500 ग्राम के आसपास रहता है, लेकिन कृषि उपजमंडी में व्यापारियों ने हम्मालों को ज्यादा तौलने के लिए बोल रखा है। वह खुद जिंस तुलवाते गए तो उन्हें भी इस समस्या का सामना करना पड़ा।
एक कट्टे पर 250 ग्राम की गड़बड़ी शिकायत करने के बाद मंडी सचिव फूलसिंह मीना के निर्देश पर सोनू जैन ने मौके पर पहुंचकर तौल ठीक करने के लिए हम्मालों से कहा तो उन्होंने मंडी कर्मचारी से बहस की। कट्टी का वजन 750 ग्राम से भी अधिक तौला जा रहा है। जिससे एक कट्टे पर सीधा 250 ग्राम का घोटाला नजर आ रहा है। बाद में व्यापारी के हस्तक्षेप पर तौल ठीक हुआ। मंडी से जुड़े सोनू जैन ने बताया कि मंडी में नकद भुगतान और तौल ठीक करने समेत किसानों की सुविधाओं के लिए मुनादी की जाती है। जो जागरूक किसान शिकायत करता है तो कार्रवाई की जाती है।