सलूंबर जिले को मिला साइबर पुलिस थाना:ऑनलाइन ठगी, सोशल मीडिया और बैंकिंग फ्रॉड पर होगी कार्रवाई
सलूंबर साइबर अपराधों की बढ़ती घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण और आमजन को डिजिटल सुरक्षा प्रदान करने की दिशा में सलूंबर जिले को बड़ी सौगात मिली है। जिले में साइबर पुलिस थाना का विधिवत शुभारंभ किया गया। यह थाना पंचायत समिति सलूंबर कार्यालय के पीछे स्थापित किया गया है। सलूम्बर जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार यादव ने नवीन साइबर पुलिस थाना का औपचारिक उद्घाटन करते हुए कहा कि यह पहल आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने बताया कि साइबर थाना जिले में बढ़ते ऑनलाइन अपराधों पर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करेगा। राज्य सरकार की बजट घोषणा का परिणाम यह साइबर थाना राज्य सरकार की बजट घोषणा वर्ष 2025-26 की क्रियान्विति के तहत स्थापित किया गया है। गृह विभाग राजस्थान सरकार एवं पुलिस मुख्यालय जयपुर से प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति मिलने के बाद जिला सलूंबर में साइबर पुलिस थाना की स्थापना की गई। आवश्यक पदों एवं संसाधनों की स्वीकृति उपरांत 27 सितंबर 2025 को साइबर थाना सृजित किया गया था, जिसका अब विधिवत शुभारंभ किया गया है। इन अपराधों पर रहेगा फोकस नवीन साइबर थाना के माध्यम से ऑनलाइन ठगी सोशल मीडिया से जुड़े अपराध बैंकिंग और डिजिटल भुगतान फ्रॉड फर्जी कॉल, लिंक व ओटीपी धोखाधड़ी जैसे मामलों में त्वरित जांच और कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। 1930 हेल्पलाइन पर तुरंत करें शिकायत पुलिस अधीक्षक यादव ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की साइबर ठगी होने पर साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर तुरंत शिकायत दर्ज कराएं, ताकि समय रहते कार्रवाई कर नुकसान को रोका जा सके। डिजिटल सुरक्षा की दिशा में अहम उपलब्धि जिले में साइबर पुलिस थाना की शुरुआत को डिजिटल युग में कानून व्यवस्था को मजबूत करने वाला अहम कदम माना जा रहा है। इससे न केवल साइबर अपराधों पर नियंत्रण लगेगा, बल्कि आमजन में डिजिटल लेन-देन को लेकर विश्वास भी बढ़ेगा।
सलूंबर साइबर अपराधों की बढ़ती घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण और आमजन को डिजिटल सुरक्षा प्रदान करने की दिशा में सलूंबर जिले को बड़ी सौगात मिली है। जिले में साइबर पुलिस थाना का विधिवत शुभारंभ किया गया। यह थाना पंचायत समिति सलूंबर कार्यालय के पीछे स्थापित क