श्री मारवाड़ मेघवाल सेवा संस्थान का प्रतिभा सम्मान समारोह आज
भास्कर संवाददाता| पाली श्री मारवाड़ मेघवाल सेवा संस्थान शाखा के नेतृत्व में तृतीय प्रतिभा सम्मान समारोह सोमवार को बोमादड़ा खेल मैदान में रखा है। समारोह की तैयारी को लेकर पूर्व संध्या संस्थान के विभिन्न पदाधिकारी की ओर से अंतिम रूप दिया। अध्यक्ष प्रदीप वर्मा ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा एवं संत सान्निध्य ओमदास महाराज, संतोषराम महाराज, विशिष्ट अतिथि के रूप में मारवाड़ सेवा संस्थान के अध्यक्ष भोपा प्रताप एवं अन्य विशेष अतिथि के रूप में डॉ. डीआर जॉनसन साहब आज इस समारोह की शोभा बढ़ाएंगे। कार्यक्रम की व्यवस्था को लेकर लोकेश पंवार, डॉ. महेंद्र पंवार, लक्ष्मण बेगड़, सोनाराम तंवर, लक्ष्मण माधव, नाथूलाल बामणिया, कानाराम वीरायस, गेनाराम, तेजाराम, जोधराज तथा समाज के गणमान्य पंच को जिम्मेदारी दी।
.
श्री मारवाड़ मेघवाल सेवा संस्थान शाखा के नेतृत्व में तृतीय प्रतिभा सम्मान समारोह सोमवार को बोमादड़ा खेल मैदान में रखा है। समारोह की तैयारी को लेकर पूर्व संध्या संस्थान के विभिन्न पदाधिकारी की ओर से अंतिम रूप दिया।
अध्यक्ष प्रदीप वर्मा ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा एवं संत सान्निध्य ओमदास महाराज, संतोषराम महाराज, विशिष्ट अतिथि के रूप में मारवाड़ सेवा संस्थान के अध्यक्ष भोपा प्रताप एवं अन्य विशेष अतिथि के रूप में डॉ. डीआर जॉनसन साहब आज इस समारोह की शोभा बढ़ाएंगे। कार्यक्रम की व्यवस्था को लेकर लोकेश पंवार, डॉ. महेंद्र पंवार, लक्ष्मण बेगड़, सोनाराम तंवर, लक्ष्मण माधव, नाथूलाल बामणिया, कानाराम वीरायस, गेनाराम, तेजाराम, जोधराज तथा समाज के गणमान्य पंच को जिम्मेदारी दी।