सिद्ध श्री खाटू श्याम धाम मंदिर में श्रद्धालुओं ने बाबा को अर्पित किए गुलाब और इत्र
भास्कर संवाददाता | श्रीगंगानगर सिद्ध धाम श्री खाटू श्याम धाम मंदिर, सुदामानगर में नववर्ष 2026 के पहले दिन प्रातःकाल से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। कड़ाके की ठंड और बूंदाबांदी के बावजूद श्रद्धालु लंबी-लंबी कतारों में लगकर बाबा श्याम के दर्शन करते नजर आए। मंदिर के मुख्य सेवादार संदीप शेरेवाला ने बताया कि नववर्ष की शुरुआत श्रद्धालुओं ने बाबा श्याम का शुक्रिया अदा करते हुए की। कोई गुलाब, माला व इत्र अर्पित करता दिखा तो कोई घर से बने पकवान, खीर-चूरमा व नववर्ष का केक बाबा को भोग स्वरूप चढ़ाता नजर आया। मंदिर प्रांगण में भजन-कीर्तन से वातावरण भक्तिमय हो गया। शेरेवाला ने कहा कि यह सिद्ध दरबार श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बन चुका है। शहर की सुख-शांति व समृद्धि के लिए ध्वजा अर्पित करने की अपील भी की गई।
.
सिद्ध धाम श्री खाटू श्याम धाम मंदिर, सुदामानगर में नववर्ष 2026 के पहले दिन प्रातःकाल से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। कड़ाके की ठंड और बूंदाबांदी के बावजूद श्रद्धालु लंबी-लंबी कतारों में लगकर बाबा श्याम के दर्शन करते नजर आए। मंदिर के मुख्य सेवादार संदीप शेरेवाला ने बताया कि नववर्ष की शुरुआत श्रद्धालुओं ने बाबा श्याम का शुक्रिया अदा करते हुए की।
कोई गुलाब, माला व इत्र अर्पित करता दिखा तो कोई घर से बने पकवान, खीर-चूरमा व नववर्ष का केक बाबा को भोग स्वरूप चढ़ाता नजर आया। मंदिर प्रांगण में भजन-कीर्तन से वातावरण भक्तिमय हो गया। शेरेवाला ने कहा कि यह सिद्ध दरबार श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बन चुका है। शहर की सुख-शांति व समृद्धि के लिए ध्वजा अर्पित करने की अपील भी की गई।