डीडवाना में एनएसएस शिविर में सिखाए यातायात नियम:सड़क सुरक्षा रैली निकाली, संदेशों के जरिए लोगों को किया जागरूक
डीडवाना के राजकीय बांगड़ कॉलेज में NSS की चारों इकाइयों की ओर से आयोजित 7 दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम सड़क सुरक्षा माह के तहत हुआ, जिसका उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली जनहानि को शून्य करना और आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है। कार्यक्रम की शुरुआत सड़क सुरक्षा रैली से हुई, जिसे कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. मनीषा गोदारा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन केवल व्यक्तिगत सुरक्षा नहीं, बल्कि एक सामूहिक जिम्मेदारी है। स्वयंसेवकों ने तख्तियां लेकर हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, गति सीमा का पालन करने और नशे में वाहन न चलाने जैसे संदेशों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। यह रैली महाविद्यालय परिसर से शुरू होकर आसपास के क्षेत्रों से गुजरी और वापस परिसर में समाप्त हुई। अर्थव्यवस्था में कृषि के योगदान की दी जानकारी रैली के बाद एक बौद्धिक सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें राजकीय कृषि महाविद्यालय नागौर के सह-आचार्य डॉ. राजदीप मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को भारतीय अर्थव्यवस्था में कृषि के महत्वपूर्ण योगदान के बारे में बताया। डॉ. राजदीप ने किसानों के हित में संचालित विभिन्न कृषि योजनाओं, मोटे अनाज के पोषण और आर्थिक महत्व, पशुपालन की भूमिका तथा कृषि क्षेत्र में नवाचार पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कृषि को आधुनिक तकनीक और नवाचार से जोड़ने की आवश्यकता पर जोर दिया। सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन का लिया संकल्प डॉ. राजदीप के व्याख्यान से विद्यार्थियों में कृषि एवं ग्रामीण विकास के प्रति गहरी रुचि दिखी। कार्यक्रम के समापन पर एनएसएस स्वयंसेवकों ने सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने, दूसरों को प्रेरित करने और सुरक्षित यातायात संस्कृति विकसित करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कुलदीप शर्मा, डॉ. अंतिमा अग्रवाल, प्रो. आशीष जिंजवाडिया, डॉ. तृप्ति सिंघल सहित अन्य संकाय सदस्य मौजूद रहे।
डीडवाना के राजकीय बांगड़ कॉलेज में NSS की चारों इकाइयों की ओर से आयोजित 7 दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम सड़क सुरक्षा माह के तहत हुआ, जिसका उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली जनहानि क