'भगवान के नाम का सहारा लेकर मनरेगा खत्म कर रहे':कांग्रेस जिला अध्यक्ष बोले- अब योजना में रोजगार की गारंटी नहीं
भरतपुर के बड़ा मोहल्ला में कांग्रेस ने मनरेगा का नाम बदलने के विरोध में धरना दिया। इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा कि सरकार ने योजना का नाम बदलकर इसे खत्म करने का काम किया है। इस योजना को वापस पुराना नाम दिया जाए। जिससे महात्मा गांधी को सम्मान मिल सके और आमजन को राहत मिल सके। योजना का नाम बदलने के बाद रोजगार की गारंटी ख़त्म कर दी गई है। मनरेगा का नाम बदलना गलत कांग्रेस के जिला अध्यक्ष दिनेश सूपा ने बताया कि AICC और PCC के निर्देश अनुसार आज उपवास और धरने का कार्यक्रम रखा गया है। मनरेगा का नाम बदलकर 'जी राम जी' किया गया है। वह गलत किया गया है। क्योंकि महात्मा गांधी को पूरा वर्ल्ड जानता है। हमारा भारत देश ही महात्मा गांधी के नाम से जाना जाता है। सरकार बेसिक-पे बढ़ाती तो कांग्रेस स्वागत करती दूसरी तरफ सरकार कह रही है कि हमने यह योजना 100 दिन से बढ़ाकर 125 दिन की कर दी है। 125 दिन की योजना करना ठीक है लेकिन, क्या सरकार रोजगार इतना दे पा रही है। जबकि हर मजदूर की एवरेज लगभग 40 से 50 दिन की निकल कर आ रही है। दिन बढ़ाने से अच्छा सरकार मजदूरों की बेसिक-पे 245 से बढ़ाकर उसे 400 सौ रुपए करते तो, हम भी इसका स्वागत करते। रोजगार की गारंटी खत्म की गई सरकार ने भगवान राम के नाम का यूज कर इस योजना को पूरी तरह से ख़त्म करने का काम किया है। कांग्रेस सरकार ने लोगों को रोजगार की गारंटी दी थी। अब वह गारंटी खत्म कर दी गई है। अब काम निश्चित नहीं है कि काम कहां पर होगा। काम के लिए लोगों को दूसरी जगह भी जाना पड़ सकता है। इस योजना को पुराने स्तर पर शुरू किया जाए। जिससे महात्मा गांधी का भी सम्मान रहे और, आमजन को इससे राहत मिल सके।
भरतपुर के बड़ा मोहल्ला में कांग्रेस ने मनरेगा का नाम बदलने के विरोध में धरना दिया।
.
इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा कि सरकार ने योजना का नाम बदलकर इसे खत्म करने का काम किया है।
इस योजना को वापस पुराना नाम दिया जाए। जिससे महात्मा गांधी को सम्मान मिल सके और आमजन को राहत मिल सके। योजना का नाम बदलने के बाद रोजगार की गारंटी ख़त्म कर दी गई है।
मनरेगा का नाम बदलना गलत
कांग्रेस के जिला अध्यक्ष दिनेश सूपा ने बताया कि AICC और PCC के निर्देश अनुसार आज उपवास और धरने का कार्यक्रम रखा गया है। मनरेगा का नाम बदलकर 'जी राम जी' किया गया है। वह गलत किया गया है। क्योंकि महात्मा गांधी को पूरा वर्ल्ड जानता है। हमारा भारत देश ही महात्मा गांधी के नाम से जाना जाता है।
