पाली में भाजपा नेता का कांग्रेस जिलाध्यक्ष पर पलटवार:बोले- जिले के लिए सरकार और सांसद ने बहुत काम किया, कहने और करने में फर्क नहीं
पाली शहर के कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सांसद सेवा केंद्र में बुधवार को भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील भंडारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ली। इसमें कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिशुपाल सिंह राजपुरोहित के बयान पर पलटवार किया। भंडारी ने कहा कि पाली के सांसद पीपी चौधरी और भाजपा सरकार ने अपने अभी तक के कार्यकाल में पाली के विकास के लिए बहुत कुछ काम करवाया है। उन्होंने कहा- कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजपुरोहित ने कहा कि सांसद चौधरी ने पाली जिले की बजाय जोधपुर जिले में सड़कें निर्माण करवाने का काम किया। उन्हें बताना चाहूंगा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत केंद्र सरकार की मंशा थी कि जिन गांवों में एससी/एसटी वर्ग के लोग ज्यादा रहते हो, उन गांवों में प्राथमिकता के साथ सड़कों का निर्माण करवाया जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे गांव जोधपुर जिले में ज्यादा थे, इसलिए वहां सड़कों की स्वीकृतियां ज्यादा दी गई। उन्होंने बताया कि पाली संसदीय क्षेत्र में 156 करोड़ रुपए की लागत से 105 सड़क कार्य स्वीकृत किए गए हैं। इस दौरान भाजपा महामंत्री नारायण कुमावत, कोषाध्यक्ष रामकिशोर साबू, देवीलाल सांखला, किसान नेता पुखराज पटेल, तिलोक चौधरी भी मौजूद रहे।
पाली के सांसद सेवा केंद्र में बुधवार शाम को प्रेस को संबोधित करते भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील भंडारी।
पाली शहर के कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सांसद सेवा केंद्र में बुधवार को भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील भंडारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ली। इसमें कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिशुपाल सिंह राजपुरोहित के बयान पर पलटवार किया।
.
भंडारी ने कहा कि पाली के सांसद पीपी चौधरी और भाजपा सरकार ने अपने अभी तक के कार्यकाल में पाली के विकास के लिए बहुत कुछ काम करवाया है।
उन्होंने कहा- कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजपुरोहित ने कहा कि सांसद चौधरी ने पाली जिले की बजाय जोधपुर जिले में सड़कें निर्माण करवाने का काम किया। उन्हें बताना चाहूंगा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत केंद्र सरकार की मंशा थी कि जिन गांवों में एससी/एसटी वर्ग के लोग ज्यादा रहते हो, उन गांवों में प्राथमिकता के साथ सड़कों का निर्माण करवाया जाए।
उन्होंने कहा कि ऐसे गांव जोधपुर जिले में ज्यादा थे, इसलिए वहां सड़कों की स्वीकृतियां ज्यादा दी गई। उन्होंने बताया कि पाली संसदीय क्षेत्र में 156 करोड़ रुपए की लागत से 105 सड़क कार्य स्वीकृत किए गए हैं। इस दौरान भाजपा महामंत्री नारायण कुमावत, कोषाध्यक्ष रामकिशोर साबू, देवीलाल सांखला, किसान नेता पुखराज पटेल, तिलोक चौधरी भी मौजूद रहे।

पाली के सांसद सेवा केंद्र में बुधवार शाम को प्रेस को संबोधित करते भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील भंडारी।