समाजसेवी में गोशाला में दान किया डेढ़ लाख का चारा:कहा, “मैंने जब से होश संभाला है, तब से गोसेवा में लगा हूं
डीडवाना के समाजसेवी शरीफ भाई ने गोसेवा की अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए बांठड़ी और भिंचावा गोशालाओं को लगभग डेढ़ लाख रुपए मूल्य का चारा भेंट किया है। यह दान डीडवाना क्षेत्र में गोसेवा के प्रति उनके निरंतर प्रयासों का हिस्सा है। इस अवसर पर शरीफ भाई ने संदेश दिया कि धर्म इंसानियत सिखाता है और इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं होता। गोशाला संचालन टीम के सदस्य महिपाल सिंह ने बताया कि शरीफ भाई कई वर्षों से गोसेवा में सक्रिय हैं और जिले की विभिन्न गौशालाओं को चारा व अन्य आवश्यक सामग्री का सहयोग करते रहते हैं। मुंशी मोटर्स के निदेशक शरीफ भाई अब तक जिले की अलग-अलग गौशालाओं को लगभग 25 से 30 लाख रुपए से अधिक का चारा और उपकरण दान कर चुके हैं। उन्होंने पूर्व में दो गोशालाओं को ट्रैक्टर-ट्रॉली भी भेंट की है, जो उनके बड़े पैमाने पर किए गए योगदान को दर्शाता है। शरीफ भाई ने अपने इस कार्य के पीछे की भावना स्पष्ट करते हुए कहा, “मैंने जब से होश संभाला है, तब से गोसेवा में लगा हूं। ईश्वर ने जो कुछ भी दिया है, उसमें इन बेजुबान जीवों का भी अधिकार है। इसी भावना से मैं समय-समय पर गोसेवा के ये पुण्य कार्य करता रहता हूं।” इस अवसर पर धनपत रिणवा, गजेन्द्र बांठड़ी, विक्रम सिंह और आरिफ शेरानी सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। समाजसेवी शरीफ भाई के इस कार्य की स्थानीय स्तर पर व्यापक सराहना की जा रही है।
डीडवाना के समाजसेवी शरीफ भाई ने बांठड़ी और भिंचावा गोशालाओं को लगभग डेढ़ लाख रुपए मूल्य का चारा भेंट किया।
डीडवाना के समाजसेवी शरीफ भाई ने गोसेवा की अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए बांठड़ी और भिंचावा गोशालाओं को लगभग डेढ़ लाख रुपए मूल्य का चारा भेंट किया है। यह दान डीडवाना क्षेत्र में गोसेवा के प्रति उनके निरंतर प्रयासों का हिस्सा है।
.
इस अवसर पर शरीफ भाई ने संदेश दिया कि धर्म इंसानियत सिखाता है और इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं होता। गोशाला संचालन टीम के सदस्य महिपाल सिंह ने बताया कि शरीफ भाई कई वर्षों से गोसेवा में सक्रिय हैं और जिले की विभिन्न गौशालाओं को चारा व अन्य आवश्यक सामग्री का सहयोग करते रहते हैं।
मुंशी मोटर्स के निदेशक शरीफ भाई अब तक जिले की अलग-अलग गौशालाओं को लगभग 25 से 30 लाख रुपए से अधिक का चारा और उपकरण दान कर चुके हैं। उन्होंने पूर्व में दो गोशालाओं को ट्रैक्टर-ट्रॉली भी भेंट की है, जो उनके बड़े पैमाने पर किए गए योगदान को दर्शाता है।
शरीफ भाई ने अपने इस कार्य के पीछे की भावना स्पष्ट करते हुए कहा, “मैंने जब से होश संभाला है, तब से गोसेवा में लगा हूं। ईश्वर ने जो कुछ भी दिया है, उसमें इन बेजुबान जीवों का भी अधिकार है। इसी भावना से मैं समय-समय पर गोसेवा के ये पुण्य कार्य करता रहता हूं।”
इस अवसर पर धनपत रिणवा, गजेन्द्र बांठड़ी, विक्रम सिंह और आरिफ शेरानी सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। समाजसेवी शरीफ भाई के इस कार्य की स्थानीय स्तर पर व्यापक सराहना की जा रही है।