भारत ने जीते साउथ एशियन बॉल बैडमिंटन में दोनों वर्गों के खिताब
जयपुर | साउथ एशियन बॉल बैडमिंटन के दोनों वर्गों के खिताब भारत ने जीते। 27 से 29 दिसंबर तक पटना में सम्पन्न हुई चैम्पियनशिप के फाइव्स इवेंट के अंतिम राउंड रोबिन लीग में पुरुष वर्ग में भारत ने श्रीलंका को 35-13, 35-16 से और महिला वर्ग में भारत ने श्रीलंका को 35-13, 35-13 से हराकर खिताब जीते। नेपाल और भूटान को दोनों वर्गों में संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। चैंपियनशिप के पुरुष, महिला एवं मिक्स्ड वर्ग के डबल्स इवेंट का खिताब भी भारतीय टीम को ही प्राप्त हुआ। जबकि इस इवेंट में श्रीलंका को दूसरा एवं नेपाल व भूटान को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। पुरस्कार वितरण उपमुख्यमंत्री बिहार, सम्राट चौधरी ने किया और अगले साल विश्व कप भी बिहार में कराने की बात कही।
जयपुर | साउथ एशियन बॉल बैडमिंटन के दोनों वर्गों के खिताब भारत ने जीते। 27 से 29 दिसंबर तक पटना में सम्पन्न हुई चैम्पियनशिप के फाइव्स इवेंट के अंतिम राउंड रोबिन लीग में पुरुष वर्ग में भारत ने श्रीलंका को 35-13, 35-16 से और महिला वर्ग में भारत ने श्रील
.
चैंपियनशिप के पुरुष, महिला एवं मिक्स्ड वर्ग के डबल्स इवेंट का खिताब भी भारतीय टीम को ही प्राप्त हुआ। जबकि इस इवेंट में श्रीलंका को दूसरा एवं नेपाल व भूटान को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। पुरस्कार वितरण उपमुख्यमंत्री बिहार, सम्राट चौधरी ने किया और अगले साल विश्व कप भी बिहार में कराने की बात कही।