रक्तदान से किसी का जीवन बचाना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य: खींवसर
एसएमएस में रक्तदान शिविर का आयोजन जयपुर | चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि रक्तदान-महादान के तहत किसी भी व्यक्ति का जीवन बचाने से बड़ा पुण्य कार्य नहीं है। इसमें सभी की अहम भागीदारी है। खींवसर ने ये विचार एसएमएस में आयोजित रक्तदान शिविर में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि राजस्थान के कण-कण में त्याग, बलिदान एवं सर्वस्व न्यौछावर करने की गाथाएं रची-बसी हैं। राजस्थान की इस त्याग एवं समर्पण की संस्कृति को आत्मसात करते हुए हमें रक्तदान जैसे पुण्य कार्य के लिए आगे बढ़कर सहयोग करना चाहिए। समाज में फैली रक्तदान के प्रति न केवल भ्रांतियां दूर हुई हैं, बल्कि जागरूकता भी बढ़ी है। आपातकालीन स्थितियों में लोगों का जीवन बचाना संभव हुआ है। इस मौके पर खाद्य सुरक्षा आयुक्त डॉ. टी शुभमंगला, आयुक्त (मेडिकल शिक्षा) नरेश गोयल, एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दीपक माहेश्वरी, अस्पताल अधीक्षक डॉ. मृणाल जोशी समेत अधिकारी उपस्थित थे।
.
जयपुर | चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि रक्तदान-महादान के तहत किसी भी व्यक्ति का जीवन बचाने से बड़ा पुण्य कार्य नहीं है। इसमें सभी की अहम भागीदारी है। खींवसर ने ये विचार एसएमएस में आयोजित रक्तदान शिविर में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि राजस्थान के कण-कण में त्याग, बलिदान एवं सर्वस्व न्यौछावर करने की गाथाएं रची-बसी हैं।
राजस्थान की इस त्याग एवं समर्पण की संस्कृति को आत्मसात करते हुए हमें रक्तदान जैसे पुण्य कार्य के लिए आगे बढ़कर सहयोग करना चाहिए। समाज में फैली रक्तदान के प्रति न केवल भ्रांतियां दूर हुई हैं, बल्कि जागरूकता भी बढ़ी है। आपातकालीन स्थितियों में लोगों का जीवन बचाना संभव हुआ है। इस मौके पर खाद्य सुरक्षा आयुक्त डॉ. टी शुभमंगला, आयुक्त (मेडिकल शिक्षा) नरेश गोयल, एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दीपक माहेश्वरी, अस्पताल अधीक्षक डॉ. मृणाल जोशी समेत अधिकारी उपस्थित थे।