एडीएम सहारण ने भू-अभिलेख शाखा का किया निरीक्षण:अस्पताल के सामने सड़क गुणवत्ता जांची, सफाईकर्मियों को पाबंद किया
SOURCE:Dainik Bhaskar Tech
एडीएम एवं जिला परिषद प्रशासक ओमप्रकाश सहारण ने कोटपूतली में विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया। उन्होंने नगर परिषद कार्यालय परिसर में संचालित भू-अभिलेख शाखा, राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल के सामने सड़क निर्माण कार्य और शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। भू-अभिलेख शाखा कलेक्ट्रेट के निरीक्षण के दौरान एडीएम सहारण ने कार्यव्यवस्था देखी और दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने संस्थापन शाखा, सांख्यिकी विभाग सहित विविध शाखाओं की पत्रावलियों का अवलोकन किया। उन्होंने बकाया प्रकरणों का तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए। साथ ही, उपस्थिति पंजिका की जांच कर बिना सूचना व अनुमति अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करने को कहा। निरीक्षण के दौरान, एडीएम सहारण ने राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल, कोटपूतली के सामने स्थित सर्विस रोड को अतिक्रमण-मुक्त कराकर किए जा रहे सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच नगर परिषद कोटपूतली के जेईएन कृष्ण कुमार से करवाई। उन्होंने निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए और संबंधित अधिकारी नियमित रूप से कार्य की निगरानी सुनिश्चित करें। एडीएम ने यह भी कहा कि अस्पताल के आसपास के क्षेत्र में अतिक्रमण के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाए तथा पार्किंग व्यवस्था को सुव्यवस्थित किया जाए। इसका उद्देश्य मरीजों एवं आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाना है। शहर में सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान, फील्ड में सफाईकर्मियों के अनुपस्थित पाए जाने पर एडीएम ने संबंधित संवेदक को नोटिस जारी कर पाबंद करने के निर्देश नगर परिषद को दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि सफाई कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, नालियों की सफाई, सार्वजनिक स्थलों, शौचालयों एवं मार्गों की नियमित सफाई सुनिश्चित करने के लिए सतत निगरानी करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, उन्होंने नगर परिषद में आमजन के लंबित परिवादों के शीघ्र निस्तारण हेतु विशेष कार्ययोजना बनाकर प्रभावी रूप से कार्य करने को कहा, ताकि आमजन को त्वरित राहत मिल सके।
एडीएम एवं जिला परिषद प्रशासक ओमप्रकाश सहारण ने कोटपूतली में विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया। उन्होंने नगर परिषद कार्यालय परिसर में संचालित भू-अभिलेख शाखा, राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल के सामने सड़क निर्माण कार्य और शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।
.
भू-अभिलेख शाखा कलेक्ट्रेट के निरीक्षण के दौरान एडीएम सहारण ने कार्यव्यवस्था देखी और दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने संस्थापन शाखा, सांख्यिकी विभाग सहित विविध शाखाओं की पत्रावलियों का अवलोकन किया। उन्होंने बकाया प्रकरणों का तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए। साथ ही, उपस्थिति पंजिका की जांच कर बिना सूचना व अनुमति अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करने को कहा।
निरीक्षण के दौरान, एडीएम सहारण ने राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल, कोटपूतली के सामने स्थित सर्विस रोड को अतिक्रमण-मुक्त कराकर किए जा रहे सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच नगर परिषद कोटपूतली के जेईएन कृष्ण कुमार से करवाई। उन्होंने निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए और संबंधित अधिकारी नियमित रूप से कार्य की निगरानी सुनिश्चित करें।
एडीएम ने यह भी कहा कि अस्पताल के आसपास के क्षेत्र में अतिक्रमण के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाए तथा पार्किंग व्यवस्था को सुव्यवस्थित किया जाए। इसका उद्देश्य मरीजों एवं आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा से बचाना है।
शहर में सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान, फील्ड में सफाईकर्मियों के अनुपस्थित पाए जाने पर एडीएम ने संबंधित संवेदक को नोटिस जारी कर पाबंद करने के निर्देश नगर परिषद को दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि सफाई कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, नालियों की सफाई, सार्वजनिक स्थलों, शौचालयों एवं मार्गों की नियमित सफाई सुनिश्चित करने के लिए सतत निगरानी करने के निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त, उन्होंने नगर परिषद में आमजन के लंबित परिवादों के शीघ्र निस्तारण हेतु विशेष कार्ययोजना बनाकर प्रभावी रूप से कार्य करने को कहा, ताकि आमजन को त्वरित राहत मिल सके।