श्रीगंगानगर बन रहा खो-खो खिलाड़ियों का हब, यहां महाराजा गंगासिंह स्टेडियम में अन्य जिलों के खिलाड़ी भी ले रहे हैं प्रशिक्षण
भास्कर संवाददाता | श्रीगंगानगर महाराजा गंगासिंह स्टेडियम में बेहतर खेल व प्रशिक्षण की सुविधा के चलते अब श्रीगंगानगर खो-खो खिलाड़ियों का भी हब बन रहा है। श्रीगंगानगर जिले के साथ ही प्रदेश के अन्य जिलों के खिलाड़ी भी अब यहां प्रशिक्षण ले रहे हैं। बेहतरीन खेल सुविधा व प्रशिक्षण के चलते बीते दो वर्षों में श्रीगंगानगर जिले से 35 खो-खो खिलाड़ी राष्ट्रीय व 70 से अधिक खिलाड़ी राज्य स्तर पर खेल चुके हैं। 11 से 15 जनवरी तक तेलंगाना में खेली जाने वाली राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता के लिए भी श्रीगंगानगर के चार खिलाड़ियों का चयन किया गया है। उल्लेखनीय है कि महाराजा गंगासिंह स्टेडियम में खो-खो का खेल मैदान है। यहां पर खो-खो कोच की ओर से नियमित रूप से खिलाड़ियों को खो-खो की बारिकियां सिखाई जा रही हैं। यहां सुबह-शाम खिलाड़ियों को एक्सरसाइज करवाई जा रही है। साथ ही खो-खो खेल की बारीकियां सिखाई जा रही हैं। फिजिकल फिटनेस पर भी पूरा फोकस किया जा रहा है। खो-खो खेल प्रशिक्षक सुरेंद्र सिंह यहां खिलाड़ियों को नियमित रूप से प्रशिक्षण दे रहे हैं। वे एनआईएस स्तर के कोच हैं तथा खुद 18 नेशनल लेवल पर प्रतियोगिताएं खेले हुए हैं। महाराजा गंगासिंह स्टेडियम में श्रीगंगानगर जिले के अलावा चूरू, अलवर, सीकर, बीकानेर, हनुमानगढ़, जयपुर व जोधपुर के भी खिलाड़ी यहां पर यहां खो-खो खेल का प्रशिक्षण ले रहे हैं। श्रीगंगानगर के ये चार खिलाड़ी तेलंगाना में करेंगे प्रदेश खो-खो टीम का प्रतिनिधित्व: 11 से 15 जनवरी तक काजीपेट तेलंगाना में खेली जाने वाली सीनियर खो-खो प्रतियोगिता के लिए प्रदेश की टीम में श्रीगंगानगर के संजय, अभिषेक, प्रशांत गोयल व विनोद का चयन हुआ है। ये चारों खिलाड़ी राजस्थान खो-खो टीम में शामिल होकर तेलंगाना के लिए रवाना हो चुके हैं। चार खिलाड़ियों का नेशनल स्तर पर चयन होने पर यहां अन्य खिलाड़ियों में खुशी की लहर है। ^ खिलाड़ी अनुशासन में रहकर नियमित कर रहे खो-खो खेल का अभ्यास: खो-खो खिलाड़ी यहां अनुशासन में रहकर नियमित रूप से खेल अभ्यास कर रहे हैं। फिटनेस का इस खेल में विशेष महत्व है। ऐसे में फिजिकल फिटनेस व एक्सरसाइज पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है तथा नियमित रूप से खेल मैदान पर खेल की बारीकियां भी सिखाई जा रही हैं। खिलाड़ी भी खेल में बेहतर खेल परिणाम दे रहे हैं। - सुरेंद्र सिंह, खो-खो कोच, महाराजा गंगासिंह स्टेडियम, श्रीगंगानगर।