रणदीप हुड्डा बोले- सबनै राम राम, हवा में प्रणाम:केंद्रीय मंत्री बोले- मंगलासर झील व मानसरोवर को भी रामसर का दर्जा दिलाएंगे, एनसीआर में सरिस्का ही टाइगर रिजर्व
अलवर में 8 फरवरी को होने वाली इंटरनेशनल टाइगर मैराथन को लेकर बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा व केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव हेलिकॉप्टर से अलवर पहुंचे। हुड्डा टाइगर मैराथन के ब्रांड एंबेसडर भी हैं। अलवर के सिटी पैलेस में प्रोग्राम को संबोधित करते हुए हुड्डा ने कहा- सबनै राम राम, हवा में प्रणाम। उन्होंने कहा- ये गर्व का क्षण है कि इंटरनेशनल मैराथन का प्री-इवेंट बहुत शानदार है। टाइगर कंजर्वेशन को लेकर यह पहली मैराथन है। सरिस्का टाइगर रिजर्व एनसीआर का एक मात्र टाइगर रिजर्व है। यहां आमजन को फिटनेस की प्रेरणा मिलेगी। बाघ का संरक्षण भी होगा। मैराथन में दक्षिण अफ्रीका, केन्या, इथोपिया सहित कई देशों के धावक शामिल होंगे। अब अलवर इंटरनेशनल मैप पर आएगा। इस मैराथन का उद्देश्य टाइगर को बचाना, पर्यावरण संरक्षण के प्रति आमजन को जागरूक करना है। इसमें करीब 25 हजार से ज्यादा युवा, बच्चे और बड़े भाग लेंगे। इसके अलावा विदेशी मेहमान भी बड़ी संख्या में आएंगे। इस कार्यक्रम में रन फॉर द टाइगर्स, स्टैंड फॉर द फॉरेस्ट वीडियो दिखाई गई। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा- मंगलासर झील व मानसरोवर को रामसर का दर्जा दिलाएंगे। सरिस्का बाघ अभ्यारण हिंदुस्तान का एक मात्र टाइगर जोन होगा, जहां तीन-तीन रामसर साइट में सफारी होगी। इसके अलावा टाइगर मैराथन व ट्यूरिज्म का एमओयू भी किया गया। अलवर सिटी पैलेस से प्रोग्राम की PHOTOS पिछले साल भी हुआ था मैराथन का आयोजन पिछले साल भी अलवर में केंद्रीय मंत्री व अलवर सांसद के प्रयासों से मैराथन का आयोजन हुआ था। इस बार उसी मैराथन को बड़ा रूप दिया गया है। मैराथन से करीब एक महीने पहले ही ब्रांड एंबेसेडर रणदीप हुड्डा अलवर आए हैं, जो अलवर के युवाओं को मैराथन के बारे में बताएंगे। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा- अलवर में इंटरनेशनल टाइगर मैराथन में करीब 25 हजार से अधिक युवा, बच्चे व बड़े भाग लेंगे। इस मैराथन में काफी विदेशी मेहमान भी भाग लेंगे।
अलवर में 8 फरवरी को होने वाली इंटरनेशनल टाइगर मैराथन को लेकर बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा व केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव हेलिकॉप्टर से अलवर पहुंचे। हुड्डा टाइगर मैराथन के ब्रांड एंबेसडर भी हैं। अलवर के सिटी पैलेस में प्रोग्राम को संबोधित करते हुए हुड्


