रक्तकोष फाउंडेशन ने शुरू किया ‘नया साल, नया संकल्प’ रक्तदान अभियान
SOURCE:Dainik Bhaskar Tech
श्रीगंगानगर| रक्तकोष फाउंडेशन ने वर्ष 2026 के लिए ‘नया साल, नया संकल्प-हर दिन रक्तदान’ अभियान का आगाज किया है। इस पहल का उद्देश्य प्रदेश में रक्त की कमी को समाप्त करना और रक्तदान को एक सामाजिक जिम्मेदारी बनाना है। संस्थापक डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने बताया कि नियमित रक्तदान ही जीवन बचाने का स्थायी समाधान है। राष्ट्रीय अध्यक्ष रामगोपाल विश्नोई के अनुसार फाउंडेशन पिछले 7 वर्षों में 1.70 लाख यूनिट से अधिक रक्तदान करवाकर मिसाल पेश कर चुका है। वर्तमान में संस्था राजस्थान के 30 जिलों में सक्रिय है और वर्ष 2026 तक सभी 41 जिलों में कार्यकारिणी गठन का लक्ष्य रखा गया है।
Raktkosh Foundation Launches 'New Year, New Resolution' Blood Donation Campaign
रक्तकोष फाउंडेशन ने शुरू किया ‘नया साल, नया संकल्प’ रक्तदान अभियान
श्रीगंगानगर3 घंटे पहले
कॉपी लिंक
श्रीगंगानगर| रक्तकोष फाउंडेशन ने वर्ष 2026 के लिए ‘नया साल, नया संकल्प-हर दिन रक्तदान’ अभियान का आगाज किया है। इस पहल का उद्देश्य प्रदेश में रक्त की कमी को समाप्त करना और रक्तदान को एक सामाजिक जिम्मेदारी बनाना है। संस्थापक डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने
.
अधूरा नहीं! पढ़िए पूरा! पढ़ें पूरी खबर दैनिक भास्कर ऐप पर